Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC Selection Posts Phase 8 exam 2020 from today check latest updates

SSC Selection Posts Phase 8 Exam : आज से तीन शिफ्ट में ऑनलाइन होगी एसएससी स्टेज आठ की परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से स्टेज आठ की परीक्षा ऑनलाइन मोड पर 6, 9 और 10 नवम्बर को तीन शिफ्ट (10 से 11, 1 से 2 एवं 4 से 5)  में संचालित की जाएगी। मध्य क्षेत्र की यह परीक्षा सिर्फ यूपी के शहरों...

Pankaj Vijay कार्यालय संवाददाता, प्रयागराजFri, 6 Nov 2020 11:39 AM
share Share
Follow Us on

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से स्टेज आठ की परीक्षा ऑनलाइन मोड पर 6, 9 और 10 नवम्बर को तीन शिफ्ट (10 से 11, 1 से 2 एवं 4 से 5)  में संचालित की जाएगी। मध्य क्षेत्र की यह परीक्षा सिर्फ यूपी के शहरों में होगी। बिहार में विधानसभा के चुनाव की वजह से यह परीक्षा अभी बिहार के लिए नहीं हो रही है। आयोग की ओर से 14 दिसम्बर को बिहार के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी  तीन स्तर पर होने वाली स्टेज आठ की इस परीक्षा में 6 नवम्बर को हाईस्कूल स्तरीय परीक्षा पहली दो शिफ्ट एवं 10 नवम्बर को पहली पाली में होगी। 

उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षा 6 नवम्बर को तीसरी शिफ्ट, 9 नवम्बर को पहली शिफ्ट एव 10 नवम्बर को दूसरी शिफ्ट में आयोजित होगी। स्नातक स्तर की परीक्षा 9 नवम्बर को दूसरी व तीसरी शिफ्ट एवं 10 नवम्बर को तीसरी शिफ्ट में सम्पन्न होगी।  

मध्य क्षेत्र की इस परीक्षा में 78050 अभ्यर्थी पंजीकृत है। 33 केन्द्र बनाये गये हैं। प्रयागराज में 13406 अभ्यर्थी, 6 केन्द्र, आगरा में  12671 अभ्यर्थी, 6 केन्द्र, बरेली में 5377 अभ्यर्थी 1 केन्द्र, कानपुर में 18318 अभ्यर्थी, 8 केन्द्र, लखनऊ में 20648 अभ्यर्थी , 10 केन्द्र एवं मेरठ में  7630 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं और 2 केन्द्र बनाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें