Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC Selection Post Phase VIII Result Cut Off: Important notice related to SSC Selection Post Phase 8 exam released

SSC Selection Post Phase VIII Result Cut Off: एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 8 परीक्षा से जुड़ा अहम नोटिस जारी

Selection Post Phase VIII Result : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सेलेक्शन पोस्ट फेज -8 भर्ती परीक्षा के नतीजे 12 अप्रैल 2022 को जारी कर दिए थे। आयोग ने अब ईडब्ल्यूएस और ओएच कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 1 Aug 2022 06:24 PM
share Share
Follow Us on

Selection Post Phase VIII Result : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सेलेक्शन पोस्ट फेज -8 भर्ती परीक्षा से जुड़े अभ्यर्थियों को आज अहम नोटिस जारी किया है। आयोग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार,  सेलेक्शन पोस्ट फेज -8/2022 की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के रिजल्ट के अगले क्रम में दो वर्गों के अभ्यर्थियों के कट ऑफ मार्क्स जारी किए जा रहे हैं। ये कटऑफ मार्क्स पोस्ट कोड -ER11520 के ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों और पोस्ट कोड  ER11620 के लिए ओएच (दिव्यांग) के लिए जारी किए जा रहे हैं।

इन अभ्यर्थियों के कटऑफ मार्क्स इस प्रकार हैं-
ईडब्ल्यूएस - 60
ओएच - 50

एसएससी ने कहा है कि परीक्षा नोटिस नियमों के मुताबिक ईडब्ल्यूएस के लिए न्यूनतम कटऑफ क्राइटेरिया 30% या 60 अंक होता है। वहीं ओएच के लिए न्यूनतम कटऑफ 25 फीसदी यानी 50 अंक निर्धारित हैं।

एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज-III परीक्षा की अन्य शर्तें व नियम 12 अप्रैल 2022 को आयोग की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ही रहेंगी।


सेलेक्शन पोस्ट फेज-8 परीक्षा 2020 में मैट्रिककुलेशन पोस्ट के लिए करीब 255872 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 3426 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए। वहीं हायर सेकेंडरी के लिए 241415 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 2684 ने क्वालीफाई किया, वहीं ग्रेजुएट लेवल के लिए 326884 उम्मीदवार रजिस्टर्ड थे, जिसमें से 13479 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया था। आपको बता दें कि एसएससी द्वारा सेलेक्शन पोस्ट VIII 2020 की अधिसूचना 21 फरवरी 2020 को जारी की गई थी। लिखित परीक्षा का आयोजन 6, 9 और 10 नवंबर 2020 को पूरे देश में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर और 14 दिसंबर को बिहार राज्य के परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इसके बाद एसएससी ने सेलेक्शन पोस्ट फेज 8 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के ‘आंसर की’ 27 दिसंबर 2020 को जारी किये थे, जिसके लिए आपत्तियों को 31 दिसंबर तक आमंत्रित किया गया था।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें