SSC Selection Post Phase VIII result 2021:एसएससी फेज-8 परीक्षा की आंसर-की जारी
कर्मचारी चयन आयोग ने सेलेक्शन पोस्ट फेज-8 स्नातक, हायर सेकेंडरी और मैट्रीकुलेशन स्तरीय परीक्षा की आंसर की बुधवार को जारी कर दी। 12 अप्रैल को नतीजों की घोषणा की गई थी। आंसर की 26 मई तक उपलब्ध...
कर्मचारी चयन आयोग ने सेलेक्शन पोस्ट फेज-8 स्नातक, हायर सेकेंडरी और मैट्रीकुलेशन स्तरीय परीक्षा की आंसर की बुधवार को जारी कर दी। 12 अप्रैल को नतीजों की घोषणा की गई थी। आंसर की 26 मई तक उपलब्ध रहेगी। मैट्रिककुलेशन पोस्ट के लिए करीब 255872 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 3426 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए। वहीं हायर सेकेंडरी के लिए 241415 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 2684 ने क्वालीफाई किया, वहीं ग्रेजुएट लेवल के लिए 326884 उम्मीदवार रजिस्टर्ड थे, जिसमें से 13479 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया।
आपको बता दें कि एसएससी द्वारा सेलेक्शन पोस्ट VIII 2020 की अधिसूचना 21 फरवरी 2020 को जारी की गई थी। लिखित परीक्षा का आयोजन 6, 9 और 10 नवंबर 2020 को पूरे देश में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर और 14 दिसंबर को बिहार राज्य के परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इसके बाद एसएससी ने सेलेक्शन पोस्ट फेज 8 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के ‘आंसर की’ 27 दिसंबर 2020 को जारी किये थे, जिसके लिए आपत्तियों को 31 दिसंबर तक आमंत्रित किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।