SSC Selection Post Phase 7 : एसएससी भर्ती चयन पक्रिया में हुआ ये बदलाव, नोटिस जारी
SSC Selection Post Phase 7 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सेलेक्शन पोस्ट फेज-7 भर्ती परीक्षा की फाइनल चयन प्रक्रिया में कुछ बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत कुछ चीजें स्पष्ट की गई हैं और कुछ चीजें...
SSC Selection Post Phase 7 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सेलेक्शन पोस्ट फेज-7 भर्ती परीक्षा की फाइनल चयन प्रक्रिया में कुछ बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत कुछ चीजें स्पष्ट की गई हैं और कुछ चीजें नोटिफिकेशन में जोड़ी गई हैं। एसएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी नोटिस में कहा है कि नोटिफिकेशन के पैरा नंबर 15m (चयन प्रक्रिया) में कुछ करेक्शन की जा रही हैं। पहले नोटिफिकेशन में कहा गया था कि - क्षेत्रीय कार्यालय किन्हीं विशेष उपलब्ध पोस्ट्स के लिए आवश्यक उम्मीदवारों को (1:10 के अनुपात में) डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाएंगे। अब एसएससी ने करेक्शन करते हुए कहा है कि - क्षेत्रीय कार्यालय किन्हीं विशेष उपलब्ध पोस्ट्स के लिए स्क्रूटिनी स्टेज में पास होने वाले सभी क्वालिफाइड उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाएंगे।
इसके अलावा नोटिफिकेशन में यह बात जोड़ी गई है - अगर आयोग पाता है कि डॉक्यूमेंट्स की स्क्रूटिनी/फाइनल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान उपलब्ध वैकेंसी पूरी नहीं भर पा रही है तो कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में पास उम्मीदवारों को एक बार और बुलाया ( 5 वैकेंसी तक 1:20 के अनुपात में और 5 से अधिक वैकेंसी के केस में 1:10 के अनुपात में) जा सकता है।
भर्ती 236 विभागों में 1348 वैकेंसी को भरने के लिए ये वैकैंसी निकाली गई है।
सेलेक्शन पोस्ट के तहत उन पदों के लिए चयन किया जाता है, जिनकी संख्या काफी कम होती। परीक्षा पद की शैक्षिक अर्हता के मुताबिक अलग-अलग आयोजित की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।