ssc.nic.in , SSC Selection Post Phase 7 : 1348 वैकेंसी के लिए करें आवेदन
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मंगलवार को सेलेक्शन पोस्ट के सातवें चरण का विज्ञापन जारी कर दिया। इसके साथ ही इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। ऑनलाइन आवेदन 31 अगस्त तक लिए...
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मंगलवार को सेलेक्शन पोस्ट के सातवें चरण का विज्ञापन जारी कर दिया। इसके साथ ही इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। ऑनलाइन आवेदन 31 अगस्त तक लिए जाएंगे जबकि फीस जमा करने की अंतिम तिथि 4 सितंबर तय की गई है। 236 विभागों में 1348 वैकेंसी को भरने के लिए ये वैकैंसी निकाली गई है।
फीस के लिए चालान 2 सितंबर तक निकाला जा सकता है। इसके लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 14 से 18 अक्तूबर तक होगी। सेलेक्शन पोस्ट के तहत उन पदों के लिए चयन किया जाता है, जिनकी संख्या काफी कम होती। परीक्षा पद की शैक्षिक अर्हता के मुताबिक अलग-अलग आयोजित की जाती है।
क्षेत्रीय कार्यालयवार पद विज्ञापित किए गए हैं, जिसकी जानकारी आयोग की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। प्रयागराज स्थित एसएससी मध्य क्षेत्र दफ्तर के अंतर्गत आने वाले यूपी और बिहार स्थित केंद्रीय कार्यालयों में रिक्त विभिन्न प्रकार के 155 पद भी विज्ञापित किए गए है। इनमें सर्वाधिक 56 पद दो विभागों में साइंटफिक असिस्टेंट के हैं। इसी तरह बाकी क्षेत्रीय कार्यालय के पद भी हैं, जिसका ब्योरा विज्ञापन में दिया गया है।
अहम तिथियां
आवेदन की अंतिम तिथि- 31 अगस्त
फीस भुगतान की अंतिम तिथि- 2 सितंबर
एग्जाम तिथि- 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर
फीस
पुरुष (जनरल / OBC) - 100 रुपये
महिला (सभी वर्ग ) - कोई फीस नहीं
SC/ST/Ex-Servicemen/ PWD - कोई फीस नहीं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।