Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC Selection Phase-VII: Admit Card for SSC Selection Post Phase-8 DV released download from ssc-cr org

SSC Selection Phase-VII : एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज-7 डीवी के लिए एडमिट कार्ड जारी, ssc-cr.org से करें डाउनलोड

SSC Selection Posts (Phase-VII) Admit Card : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सेलेक्शन पोस्ट फेज - 7 की भर्ती परीक्षा के तहत योग्य पाए गए अभ्यर्थियों दस्तावेज सस्तापन के लिए एडिमट कार्ड जारी कर दिए हैं।...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 25 June 2021 03:21 PM
share Share
Follow Us on

SSC Selection Posts (Phase-VII) Admit Card : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सेलेक्शन पोस्ट फेज - 7 की भर्ती परीक्षा के तहत योग्य पाए गए अभ्यर्थियों दस्तावेज सस्तापन के लिए एडिमट कार्ड जारी कर दिए हैं। एसएससी सेलेक्शन फेस -7 2020 की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब एसएससी की क्षेत्रीय वेबसाइट (ssc-cr.org) से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इससे पहले एसएससी ने सेलेक्शन पोस्ट फेज-8 रिजल्ट 2020 में शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के सपोर्टिव डॉक्यूमेंट्स जमा कराने की आखिरी तारीख दोबारा बढ़ा दी थी। अब उम्मीदवार सभी सपोर्टिव डॉक्यूमेंट्स जैसे एजुकेशनल क्वालीफिकेशन, अनुभव, कैटेगरी, उम्र आदि 30 मई तक जमा करा सकते हैं। इससे पहले यह तारीख 15 मई थी।

रिपोर्ट्स के अनुसार, एसएससी फेस-7 के तहत 1350 रिक्तियों को भरा जाना है जबकि  एसएससी सेलेक्शन (फेज -8) 2020 के तहत 1355 पदों को और एसएससी सेलेक्शन (फेज-6) के तहत कुल 1136 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है।

SSC Selection Posts (Phase-VII) की दस्तावेज सत्यापन की डेट - 06 से 08-07-2021

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें