Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC Recruitment 2022: SSC Recruitment for 7301 Posts 30 April is the last date of application

SSC Recruitment 2022: एसएससी ने 7301 पदों पर निकाली भर्ती, 30 अप्रैल है आवेदन की अंतिम तिथि

एमटीएस हवलदार भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। अभ्यर्थी ssc. nic. in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एमटीएस और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) दोनों पदों के लिए 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं।

Saumya Tiwari वरीय संवाददाता, पटनाFri, 29 April 2022 09:32 AM
share Share

सरकार की ओर से लंबे अंतराल के बाद कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने वैकेंसी निकाली है। आयोग ने नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी थी पर पदों की संख्या को अब क्लीयर किया है। इधर कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार नियुक्ति परीक्षा 2021 के पेपर-1 की तिथि घोषित कर दी है।

पेपर-2 का आयोजन 5 जुलाई से 22 जुलाई 2022 तक किया जाएगा। एसससी ने कहा है कि एमटीएस पेपर-1 की आवेदन प्रक्रिया चल रही है और 30 अप्रैल आवेदन की अंतिम तिथि है। अब एमटीएस और हवलदार भर्ती के जरिए दोनों पदों पर कुल 7301 रिक्तियां भर जाएंगी। एसएससी ने कहा है कि परीक्षा की तिथि प्रस्तावित है और कोविड-19 महामारी की तत्कालीन परिस्थितियों के चलते इनमें बदलाव संभव है।

30 अप्रैल है आवेदन की अंतिम तिथि

एमटीएस हवलदार भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। अभ्यर्थी ssc. nic. in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एमटीएस और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) दोनों पदों के लिए 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा विशेषज्ञ डॉ. एम रहमान ने बताया कि तैयारी में छात्रों को अभी से लगना होगा। इस परीक्षा में देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों भाग लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें