Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC Recruitment 2022: Application starts for Staff Selection Commission Stenographer Grade C and D Examination 2022 see conditions ssc nic in

SSC Recruitment 2022 : कर्मचारी चयन आयोग की स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा 2022 के लिए आवेदन शुरू, देखिए आवेदन शर्तें

SSC Recruitment 2022 : कर्मचारी चयन आयोग के जरिए स्टेनोग्राफर ग्रुप सी या डी के पद पर सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2022 के लिए 20 अगस्तर से

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 20 Aug 2022 07:05 PM
share Share
Follow Us on

SSC Stenographer Grade 'C' & 'D' Exam 2022 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज, 20 अगस्त 2022 से स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और ग्रुप डी परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसी के साथ ही एसएससी स्ट्रेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा के लिए भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग वेबसाइट  ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसएससी स्टेनोग्राफर के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन करेंगे। एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप सी के तहत भारत सरकार विभिन्न मंत्रालयों, विभागों में नियुक्ति मिलेगी वहीं एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड 'डी' के पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) में ज्वॉनिंग मिलेगी। स्टेनोग्राफर बीआरओ यानी ग्रुप डी के लिए सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी ही योग्य माने जाएंगे।

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और ग्रुप डी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने पूर्व आयोग की वेबसाइट पर जारी या यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर परीक्षा नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। आगे देखिए, आवेदन तिथियां, आवेदन योग्यता, एसएससी परीक्षा पैटर्न व अन्य शर्तें-

एसएससी भर्ती परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथियां - 20.08.2022 से 05.09.2022
ऑनलाइन प्राप्त करने की अंतिम तिथि और समय - 05.09.2022 (2300 बजे तक)
ऑफलाइन चालान के लिए अंतिम तिथि और समय- 05.09.2022 (2300 बजे तक)
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि और समय भुगतान - 06.09.2022 (2300 बजे तक)
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के कार्य समय के दौरान) - 06.09.2022
सुधार शुल्क के साथ आवेदन में सुधार‟ और ऑनलाइन भुगतान - 07.09.2022 से
कंप्यूटर आधारित परीक्षा - बाद में सूचित किया जाएगा।

आयु सीमा - 
स्टेनोग्राफर ग्रुप सी के लिए 18 से 30 वर्ष और स्टेनोग्राफर ग्रुप डी के लिए 18 से 27 वर्ष। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट भी मिलेगी।

शैक्षिक योग्यता : अभ्यर्थी को आवेदन की लास्ट डेट 5 सितंबर 2022 को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही संबंधित स्किल स्टेनो से डिप्लोमा या कोई कोर्स भी होना चाहिए।

आवेदन शुल्क - 100 रुपए। एससी-एसटी, महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।

ऐसे करें आवेदन -
एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा (SSC Stenographer Grade 'C' & 'D' Exam 2022) के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर संबंधित दिशा-निर्देश पढ़कर आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा पैटर्न: एसएससी स्टेनोग्राफपर परीक्षा को तीन भागों में बांटा गया है। 1- सामान्य ज्ञान व रीजनिंग, 2- सामान्य जागरूकता और 3- इंग्लिश लैंग्वेज व कम्प्रीहेंशन। पहले भाग की परीक्षा 2 घंटे 40 मिनट की होगी इसके लिए 50 अंक निर्धारित हैं। वहीं दूसरे भाग की परीक्षा की  2 घंटे 40 मिनट तक चलेगी और इसके लिए भी 50 अंक निर्धारित हैं। जबकि तीसरे भाग की परीक्षा 100 अंकों की होगी। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें