SSC : राकेश रंजन बने कर्मचारी चयन आयोग के नए अध्यक्ष
केंद्र में सचिव स्तर पर फेरबदल किए गए हैं। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के विशेष सचिव राकेश रंजन को कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी - Staff Selection Commission ) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
केंद्र की ओर से सोमवार को सचिव स्तर पर किए गए फेरबदल के तहत वरिष्ठ नौकरशाह प्रदीप कुमार त्रिपाठी को लोकपाल सचिव नियुक्त किया गया है। वर्ष 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी त्रिपाठी वर्तमान में कैबिनेट सचिवालय में सचिव (समन्वय) हैं। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया कि त्रिपाठी को उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख (30 जून) तक लोकपाल के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है और इसके बाद केंद्र सरकार के पुनर्नियुक्त अधिकारियों पर लागू सामान्य नियमों और शर्तों के तहत उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख से दो साल की अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया गया है।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के विशेष सचिव राकेश रंजन को कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सीमा प्रबंधन प्रभाग के सचिव राजकुमार गोयल को कानून एवं न्याय मंत्रालय के तहत न्याय विभाग के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के महानिदेशक राजेंद्र कुमार गोयल उनकी जगह सीमा प्रबंधन विभाग के सचिव होंगे। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के अध्यक्ष अमित यादव को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में नामित किया गया है।
आदेश में कहा गया, '' यह अधिकारी 31 जुलाई 2024 को आईएएस सौरव गर्ग की सेवानिवृत्ति पर उनके स्थान पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव का पदभार संभालेंगे।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।