Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC Post Seleciton Phase 10 Exam 2022: 1-89 lakh candidates from central region will appear for selection post recruitment exam from August 1

SSC Post Seleciton Phase 10 Exam 2022: मध्य क्षेत्र के 1.89 लाख अभ्यर्थी 1 अगस्त से देंगे सेलेक्शन पोस्ट भर्ती परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से सेलेक्शन पोस्ट फेज टेन भर्ती परीक्षा 2022 एक से पांच अगस्त तक ऑनलाइन कराई जाएगी। मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार के 40 केंद्रों पर 1,89,022 अभ्यर्थी इस प

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजTue, 26 July 2022 11:24 PM
share Share

SSC Post Seleciton Phase 10 Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से सेलेक्शन पोस्ट फेज टेन भर्ती परीक्षा 2022 एक से पांच अगस्त तक ऑनलाइन कराई जाएगी। मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार के 40 केंद्रों पर 1,89,022 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा चार शिफ्ट में सुबह नौ से दस, 11:45-12:45, 2:30 से 3:30 और 5:15 से 6:15 बजे तक कराई जाएगी।

आयोग के मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि अभ्यर्थियों का स्टेटस वेबसाइट www.ssc-cr.org पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी परीक्षा का शहर, दिन और शिफ्ट देख सकते हैं। प्रवेश पत्र परीक्षा से चार दिन पहले डाउनलोड किए जा सकेंगे। यूपी में आगरा के चार केंद्रों पर 17931, बरेली एक केंद्र 8927, कानपुर छह केंद्र 28298, लखनऊ छह केंद्र 21309, मेरठ दो केंद्र 12476, प्रयागराज दो केंद्र 9592 व वाराणसी के सात केंद्रों पर 31224 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

बिहार के आरा जिले में एक केंद्र पर 3139, भागलपुर एक केंद्र 7472, मुजफ्फरपुर तीन केंद्र 15530, पटना छह केंद्र 32393 और पूर्णिया के एक केंद्र पर 731 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें