Hindi Newsकरियर न्यूज़ssc nic in SSC CHSL result : Staff Selection Commission CHSL result declared 3242 selected

SSC CHSL result : कर्मचारी चयन आयोग सीएचएसएल का रिजल्ट घोषित, 3242 चयनित

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2022 का अंतिम परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों, विभागों और मंत्रालयों में 3242 पदों पर अभ्य

Anuradha Pandey हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 Aug 2023 07:44 AM
share Share

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2022 का अंतिम परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों, विभागों और मंत्रालयों में 3242 पदों पर अभ्यर्थियों की संस्तुति की गई है। इनमें अनारक्षित वर्ग में 1411, ओबीसी 770, एससी 482, ईडब्ल्यूएस 345 और एसटी के 234 पद शामिल हैं। टियर वन का अंतिम परिणाम 19 मई को घोषित किया गया था। टियर टू की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 26 जून को कराई गई थी। चयनित और अचयनित अभ्यर्थियों के अंक आयोग की वेबसाइट पर 11 अगस्त से दस सितंबर तक उपलब्ध रहेंगे। अंतिम उत्तरकुंजी भी 11 से 25 अगस्त तक वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें