SSC MTS Score Card 2019: वकैंसी और रिजल्ट के बाद अब एसएससी एमटीएस स्कोर कार्ड की बारी, जल्द होगा जारी
SSC MTS Score Card 2019: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जल्द ही MTS Result और MTS की राज्यवार व कैटेगरी वाइज वैकेंसी जारी करने के बाद पेपर-1 में फेल व पास उम्मीदवारों के मार्क्स जारी करने वाला है। एसएससी...
SSC MTS Score Card 2019: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जल्द ही MTS Result और MTS की राज्यवार व कैटेगरी वाइज वैकेंसी जारी करने के बाद पेपर-1 में फेल व पास उम्मीदवारों के मार्क्स जारी करने वाला है। एसएससी एमटीएस रिजल्ट 5 नवंबर को घोषित किय गया था। 6 नवंबर को SSC MTS Vacancy का राज्यवार ब्योरा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर डाला गया। अब उम्मीदवारों का अपने मार्क्स के जारी होने के इंतजार है। आयोग ने रिजल्ट घोषणा के दौरान कहा था कि मार्क्स जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।
एमटीएस वैकेंसी की संख्या
एमटीएस रिजल्ट जारी करने के एक दिन बाद बुधवार को एमटीएस की संभावित वैकेंसी भी जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत कुल 7099 भर्तियां की जाएंगी। इसमें 5415 वैकेंसी 18 से 25 आयु वर्ग के तहत भरी जाएंगी जबकि 1684 वैकेंसी 18 से 27 आयु वर्ग के तहत भरी जाएंगी। कुल 7099 भर्तियों में से 3382 वैकेंसी अनारक्षित होंगी। 2052 वैकेंसी ओबीसी, 517 एससी वर्ग के लिए, 584 एसटी और 564 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। वैकेंसी नोटिस के मुताबिक आयु वर्ग 18 से 25 के वर्ग में नॉर्थ वेस्ट रीजन में एमटीएस की 51, नॉर्थ रीजन में 1534, सीआर रीजन में 910, ईस्टर्न रीजन में 856, नॉर्थ ईस्टर्न रीजन में 180, मध्य प्रदेश रीजन में 83, वेस्टर्न रीजन में 1395, साउथ रीजन में 274, कर्नाटक केरल रीजन में 132 वैकेंसी है।
SSC MTS परिणाम दो आयु वर्ग में घोषित किया गया है। 18 से 25 आयु वर्ग के लिए निर्धारित पदों के लिए 84778 और 18 से 27 आयु वर्ग के लिए निर्धारित पदों के लिए 26384 अभ्यर्थियों को सफल किया गया है। इस प्रकार दोनों आयु वर्ग के लिए 111162 अभ्यर्थी सफल किए गए हैं। हालांकि कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी हैं, जो दोनों आयु वर्ग में सफल हुए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को 18 से 25 आयु वर्ग के पदों पर चयन में वरीयता दी जाएगी। परीक्षा में अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 30, ओबीसी के लिए 25 और एससी-एसटी के लिए 20 प्रतिशत न्यूनतम कटऑफ अंक की बाध्यता रखी गई थी, इससे कम अंक पाने वालों को अयोग्य घोषित कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।