Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC MTS Score Card 2019: ssc released Multi Tasking Staff tier 1 exam marks here is ssc mts marks direct link

SSC MTS Score Card 2019: एसएससी एमटीएस भर्ती टीयर-1 परीक्षा के मार्क्स जारी, ये रहा Direct Link

SSC MTS Score Card 2019: एसएससी एमटीएस भर्ती टीयर-1 भर्ती परीक्षा के मार्क्स जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह अपने मार्क्स ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। SSC ने MTS...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2019 10:30 AM
share Share

SSC MTS Score Card 2019: एसएससी एमटीएस भर्ती टीयर-1 भर्ती परीक्षा के मार्क्स जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह अपने मार्क्स ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। SSC ने MTS  Paper I में पास होने वाले उम्मीदवार और पास न होने वाले उम्मीदवार दोनों के मार्क्स जारी किए हैं। उम्मीदवार अपने मार्क्स 19 दिसंबर शाम 6 बजे तक देख सकते हैं। उम्मीदवारों को ssc.nic.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करते हुए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व एसएससी रजिस्ट्रेशन पासवर्ड डालना होगा, इसके बाद डैशबोर्ड पर दिए गए रिजल्ट/मार्क्स के लिंक पर क्लिक करने पर मार्क्स आपके सामने आ जाएंगे।  इस भर्ती के तहत कुल 7099 भर्तियां की जाएंगी। 

SSC MTS Paper-1 Result 5 नवंबर को जारी किया गया था।  1,11,162 उम्मीदवारों ने पेपर -II के लिए क्वालीफाई किया था। इसके बाद एसएससी ने 11 नवंबर को रिवाइज्ड रिजल्ट जारी करते हुए 9551 और उम्मीदवारों को पास किया था। एसएससी ने पाया था कि एक्ससर्विसमैन उम्मीदवार आरक्षण के लिए योग्य थे लेकिन उनका एक्स सर्विसमैन कैटेगरी में चयन नहीं हुआ। इसके अलावा अनारक्षित कैटेगरी के EWS उम्मीदवारों का चयन EWS कैटेगरी से हो गया जबकि वो अनारक्षित कैटेगरी में चयन के लिए योग्य थे। इसलिए इसमें सुधार करते हुए 9551 उम्मीदवारो योग्य पाए गए और उन्हें एसएससी एमटीएस पेपर-II के लिए क्वालीफाई किया गया। 

एमटीएस वैकेंसी की संख्या 
एमटीएस रिजल्ट जारी करने के एक दिन बाद 6 नवंबर को एमटीएस की संभावित वैकेंसी भी जारी कर दी थी। इस भर्ती के तहत कुल 7099 भर्तियां की जाएंगी। इसमें 5415 वैकेंसी 18 से 25 आयु वर्ग के तहत भरी जाएंगी जबकि 1684 वैकेंसी 18 से 27 आयु वर्ग के तहत भरी जाएंगी। कुल 7099 भर्तियों में से 3382 वैकेंसी अनारक्षित होंगी। 2052 वैकेंसी ओबीसी, 517 एससी वर्ग के लिए, 584 एसटी और 564 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। वैकेंसी नोटिस के मुताबिक आयु वर्ग 18 से 25 के वर्ग में नॉर्थ वेस्ट रीजन में एमटीएस की 51, नॉर्थ रीजन में 1534, सीआर रीजन में 910, ईस्टर्न रीजन में 856, नॉर्थ ईस्टर्न रीजन में 180, मध्य प्रदेश रीजन में 83, वेस्टर्न रीजन में 1395, साउथ रीजन में 274, कर्नाटक केरल रीजन में 132 वैकेंसी है। 

इस परीक्षा में 19 लाख से ज्यादा आवेदकों ने हिस्सा लिया है। इस परीक्षा का आयोजन 2 से 22 अगस्त 2019 तक किया गया था। इस परीक्षा के परिणाम का इंतजार लाखों आवेदकों को था। इस परीक्षा में 19.18 लाख आवेदकों ने हिस्सा लिया था। 6 सितंबर 2019 को एसएससी ने इस परीक्षा की आंसर की जारी की थी जिस पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 12 सितंबर 2019 थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें