SSC MTS Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग की एमटीएस व हवलदार के परिणाम जल्द जारी होने की संभावना
SSC MTS Result 2023: एसएससी एमटीएस व हवलदार भर्ती परीक्षा के परिणाम जल्द जारी किए जा सकते हैं। एसएससी एमटीएस फेज-1 की परीक्षा के नतीजे एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किए जाएंगे।
SSC MTS Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एसएसी मल्टी टास्किंग स्टाफ व हवलदार भर्ती परीक्षा 2023(SSC MTS 2023) के परिणाम जल्द जारी होने की संभावना है। मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल), हवलदार (सीबीआईसी एंड सीबीएन) परीक्षा के नतीजे एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट डेट ऑफ बर्थ और रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए चेक कर सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को यहा लाइव हिन्दुस्तान डॉट कॉम पर भी लेटेस्ट सूचना देखने को मिल सकती है।
एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा की आंसर की 17 सितंबर 2023 को जारी की गई थी। अभ्यर्थियों के पास आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने को 20 सितंबर तक का समय था। एसएससी एमटीएस/ हवलदार भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन 1 सितंबर 2023 से 14 सितंबर 2023 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था। आपत्ति दर्ज एसएससी एमटीएस परीक्षा 2023 के लिए देशभर से करीब 25 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। एसएससी के इस भर्ती अभियान में एमटीएस के कुल 1558 पदों जिनमें 1198 एमटीएस और हवलदार के 360 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। एसएससी एमटीएस 2023 रिजल्ट जारी होने के बाद फेज-2 परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा। एसससी एमटीएस का रिजल्ट उचित समय पर जारी किया जाएगा।
ऐसे आसान स्टेप्स में चेक करें एसएससी रिजल्ट 2023:
1- ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
2- आयोग की वेबसाइट पर दिख रहे result सेक्शन पर क्लिक करें।
3- अब एमटीएस लिंक क्लिक करें।
4- अब रिजल्ट की पीडीएफ फाइल पर क्लिक कर अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें और रिजल्ट चेक करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।