Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC MTS Result 2023: Results of Staff Selection Commission MTS and Havildar recruitment exam soon

SSC MTS Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग की एमटीएस व हवलदार भर्ती परीक्षा के नतीजे जल्द

SSC MTS Result 2023: एसएससी एमटीएस 2023 के नतीजे जल्द जारी किए जाने की संभावना है। एसएससी एमटीएस फेज-1 की परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद दूसरे फेज की परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाना है।

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 29 Sep 2023 01:50 PM
share Share
Follow Us on

SSC MTS Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एसएसी एमटीएस, हवलदार परीक्षा (SSC MTS 2023) के नतीजे जल्द घोषित किए जाने की संभावना है। मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल), हवलदार (सीबीआईसी एंड सीबीएन) परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक किए जा सकेंगे।

एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती के लिए परीक्षा 2023 का आयोजन 1 सितंबर 2023 से 14 सितंबर 2023  तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था। एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा की आंसर की 17 सितंबर 2023 को जारी की गई थी। आपत्ति दर्ज  कराने की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2023 थी। एसएससी एमटीएस परीक्षा 2023 के लिए देशभर से करीब 25 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

एसएससी  के इस भर्ती अभियान में एमटीएस के कुल 1558 पदों जिनमें 1198 एमटीएस और हवलदार के 360 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी।

एसएससी एमटीएस 2023 रिजल्ट जारी होने के बाद फेज-2 परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा। एसससी एमटीएस का रिजल्ट उचित समय पर जारी किया जाएगा।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें