SSC MTS Result 2023: जानें- कब तक जारी होंगे रिजल्ट, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट्स
कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही एसएससी एमटीएस परिणाम 2023 घोषित करने के लिए तैयार है। एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार मल्टी टास्किंग (नॉन- टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2023 का
SSC MTS Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग एमटीएस, हवलदार परीक्षा (SSC MTS 2023) के परिणाम का इंतजार उम्मीदवार बेसब्री से कर रहे हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं वह यहां जानें- परीक्षा के परिणाम कब तक जारी होंगे और क्या है लेटेस्ट अपडेट्स।
मल्टी टास्किंग (नॉन- टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2023 के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 1 सितंबर से 14 सितंबर, 2023 तक देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 17 सितंबर, 2023 को जारी की गई थी। ऑब्जेक्शन दर्ज की आखिरी तारीख 20 सितंबर, 2023 तक थी।
यह भर्ती के माध्यम से एमटीएस में 1198 रिक्तियों और सीबीआईसी और सीबीएन में हवलदार की 360 रिक्तियों को भरा जाएगा।
SSC MTS result 2023: रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in. पर जाना होगा।
स्टेप 2- फिर रिजल्ट टैब को ओपन करना होगा।
स्टेप 3- इसके बाद "MTS result link" लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4- रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में आपके सामने होगा।
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लीजिए।
स्टेप 6- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।
एसएससी एमटीएस 2023 परिणाम: परिणामों के लिए ऐज ग्रुप के बारे में जानें
यदि एमटीएस पद के लिए रिक्तियां दो ऐज ग्रुप में हैं यानी। (i) 18 से 25 वर्ष और (ii) 18 से 27 वर्ष, इसलिए, फाइनल परिणाम में, अलग-अलग ऐज ग्रुप वाइज, राज्य/केंद्र शासित प्रदेश वाइज और कैटेगरी वाइज कट-ऑफ होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।