SSC MTS Result 2023: एसएससी एमटीएस परीक्षा परिणाम जल्द होंगे जारी, DIRECT LINK से करें चेक
कर्मचारी चयन आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के जरिए एमटीएस और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा 2022 के परिणामों को जल्द घोषित करने वाला है। इन आसान स्टेप्स से रिजल्ट देखा जा सकता है।
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) एमटीएस और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा 2022 के रिजल्ट्स जल्द जारी होने वाले हैं। कर्मचारी चयन आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के जरिए एमटीएस और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा 2022 के परिणामों को कभी भी घोषित कर सकता है। बता दें, आयोग ने एग्जाम की आंसर-की को जून के महीने में जारी कर दिया था और अब परीक्षा के परिणामों को घोषित करने की बारी है। परिणाम जारी होने पर उम्मीदवार ssc.nic.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ऐसे देखें रिजल्ट
- एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
- रिजल्ट के लिंक पर जाएं
- रिजल्ट का पीडीएफ खुलेगा
- इसे डाउनलोड कर रिजल्ट देखें
एसएससी की एमटीएस और हवलदार परीक्षा 2 मई-19 मई और 13जून-20 जून के दिन दो चरणों में ली गयी थी। वहीं, आपत्ति दर्ज कराने की विंडो 4 जुलाई को बंद कर दी गयी थी। बता दें, एसएससी मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) की कुल 12,523 भर्तियां निकली थीं, जिनमें लगभग 55 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था। अधिक जानकारी जानने के लिए एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।