SSC MTS Result 2022: यहां चेक करें मल्टी टास्किंग स्टाफ पेपर 1 की अपेक्षित कट-ऑफ
SSC MTS Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने देश भर में 5 जुलाई से 22 जुलाई 2022 तक मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की थी। साथ ही, आयोग ने 02 अगस्त 2022 को अस्थायी उत्तर कुं
SSC MTS Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने देश भर में 5 जुलाई से 22 जुलाई 2022 तक मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की थी। साथ ही, आयोग ने 02 अगस्त 2022 को अस्थायी उत्तर कुंजी जारी कर दी है और 07 अगस्त 2022 तक अपनी वेबसाइट यानी ssc.nic.in पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए कहा गया था।
अब, आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एसएससी एमटीएस परिणाम पीडीएफ जारी करेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, एसएससी एमटीएस परिणाम लिंक बहुत जल्द आने की उम्मीद है।
SSC MTS Expected Cut Off Marks 2022: अपेक्षित एसएससी एमटीएस कट-ऑफ यहां देख सकते हैं।
परीक्षा का स्तर आसान से मध्यम स्तर का था। 100 अंकों के 100 प्रश्न थे। साथ ही, 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग थी और परीक्षा की समय अवधि 1 घंटा 30 मिनट थी। उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर, संभावित कट-ऑफ तैयार की जाती है।
कैटेगरी 18-25 वर्ष का आयु-समूह
जनरल कैटेगरी- 85-90
EWS कैटेगरी- 80-85
OBC कैटेगरी- 75-80
SC कैटेगरी- 70-75
ST कैटेगरी- 65-70
कैटेगरी 18-27 वर्ष का आयु-समूह
जनरल कैटेगरी- 80-85
EWS कैटेगरी- 75-80
OBC कैटेगरी- 70-75
SC कैटेगरी- 65-70
ST कैटेगरी- 60-65
SSC MTS क्वालिफाइंग मार्क्स क्या हैं?
उम्मीदवारों को कम से कम 30% अंक (ओबीसी के लिए 25% और एससी / एसवाईटी कैटेगरी के लिए 20%) प्राप्त करने की आवश्यकता है। एसएससी एमटीएस पेपर 1 में पास होने वाले उम्मीदवारों को पेपर 2 के लिए बुलाया जाएगा। एसएससी एमटीएस पेपर 1 परिणाम 2022 जारी होने के बाद एसएससी अंतिम उत्तर कुंजी और व्यक्तिगत अंक जारी करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।