SSC MTS भर्ती में आवेदन कर रहे यूपी व बिहार के BTech , MBA, CA युवा, चपरासी व चौकीदार बनने की होड़
SSC MTS Recruitment Notification : उत्तर प्रदेश और बिहार के हजारों हाई क्वालिफाइड प्रोफेशनल केंद्र सरकार में चपरासी बनने का सपना देख रहे हैं। इसे बेरोजगारी की मार कहें या काबिलियत की कमी।
SSC MTS Recruitment Notification : उत्तर प्रदेश और बिहार के हजारों हाई क्वालिफाइड प्रोफेशनल केंद्र सरकार में चपरासी बनने का सपना देख रहे हैं। इसे बेरोजगारी की मार कहें या काबिलियत की कमी। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) भर्ती के माध्मम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर आदि पदों पर भर्ती होती है। इसमें आवेदन की न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है, लेकिन पिछले कुछ सालों से इतने पढ़े-लिखे अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं कि सुनकर यकीन करना मुश्किल है। एसएससी मध्य क्षेत्र के अधीन यूपी और बिहार में एमटेक, बीटेक, एमबीए, एमसीए, बीबीए, बीसीए, बीएड जैसी पढ़ाई करने वाले हजारों अभ्यर्थी एमटीएस भर्ती की कतार में देखे जा सकते हैं।
दो साल पहले नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट कानपुर में एमटीएस भर्ती के लिए आठ बीटेक डिग्रीधारी अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। पांच ने कार्यभार भी संभाल लिया था।
सरकारी नौकरी का क्रेज ऐसा है कि चपरासी बनने के लिए चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) और इंस्टीट्यूट ऑफ कास्ट एंड वर्क्स एकाउंटेंट भी आवेदन कर रहे हैं। 2019 की भर्ती में 20 आईसीडब्ल्यूए और 06 सीए अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे।
एमटीएस 2022 भर्ती के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की संभावना है। वर्ष 2021, 2020 और 2019 में मध्य क्षेत्र में क्रमश 1409112, 1531009 व 1292077 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। पिछली बार इस भर्ती के जरिए एमटीएस और हवलदार के 7301 पदों पर वैकेंसी निकाली गई थीं। इसमें एमटीएस की कुल 3698 वैकेंसी थीं। हवलदार की 3603 वैकेंसी थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।