Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC MTS RECRUITMENT 2024 notification will soon release on 27 june ssc gov in

SSC MTS Recruitment 2024: एमटीएस, हवलदार भर्ती के लिए 27 जून को रिलीज होगा नोटिफिकेशन, यहां चेक करें क्वालीफिकेशन

एसएससी जल्द ही एमटीएस और हवलदार भर्ती 2024 के नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि नोटिफिकेशन 27 जून को आ सकता है। उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

Admin लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 June 2024 01:05 PM
share Share

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही एमटीएस और हवलदार भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि एसएससी 27 जून को एमटीएस और हवलदार भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन रिलीज कर सकता है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकेंगे। 

एसएससी 2024 कैलेंडर के अनुसार मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (CBIC & CBN) परिक्षा 2024 का नोटिफिकेशन 7 मई को आने वाला था, लेकिन किसी कारण एसएससी नोटिस रिलीज नहीं कर पाई। कैलेंडर के अनुसार एमटीएस और हवलदार भर्ती 2024 की टायर-1 की परिक्षा जुलाई- अगस्त में होने वाली थी।

उम्मीदवार कैसे एमटीएस और हवलदार भर्ती 2024 के लिए आवेदन करें- 
1.    सबसे पहले आपको एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
2.    अब आप होम पेज पर एसएससी एमटीएस नोटिफिकेशन पर क्लिक कीजिए।
3.    अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। 
4.    रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप को  एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
5.    अब आप एप्लीकेशन फॉर्म की फीस भर दीजिए।
6.    इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।
7.    अब आप कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लीजिए।
8.    भविष्य के लिए इस पेज का प्रिंट आउट निकाल लीजिए। 

एमटीएस और हवलदार भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता- 
उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना या इसके समान शिक्षा होना जरूरी है।

एमटीएस और हवलदार भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा- 
 एमटीएस और हवलदार (CBN) के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 25 साल होनी चाहिए। वहीं CIBC में हवलदार पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18- 27 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

एसएससी हर साल एमटीएस और हवलदार भर्ती के जरिए विभिन्न केंद्रीय विभागों में चपरासी, माली, जमादार, चौकीदार, गेटकीपर आदि पदों पर भर्ती करती है। इसके साथ ही केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) एंव केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) विभागों में हवलदार पदों पर भर्ती की जाती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें