SSC MTS Recruitment 2024: एमटीएस, हवलदार के लिए नोटिफिकेशन का लिंक यहां मिलेगा सबसे पहले, पढ़ें अपडेट्स
एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर प्रकाशित किया जाएगा। अभी तक नोटिफिकेशन जारी होने की कंफर्म तारीख के बारे में नहीं बताया गया है।
SSC MTS Notification 2024: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) जल्द ही एसएससी एमटीएस 2024 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। आयोग के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा के लिए पहले नोटिफिकेशन 7 मई को होने की उम्मीद थी, लेकिन इसमें देरी हो गई है। हालांकि अभी तक SSC की ओर से नोटिफिकेशन जारी होने की कोई कंफर्म तारीख नहीं बताई गई है। बता दें, SSC कैलेंडर में यह भी उल्लेख किया गया है कि टियर 1 परीक्षा जुलाई-अगस्त में होने की संभावना है, लेकिन पूरी जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही पता चलेगी। एक बार नोटिफिकेशन जारी हो जाए, उसके बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर देख सकेंगे।
SSC MTS Notification 2024: डायरेक्ट लिंक (नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इस लिंक के जरिए कर सकेंगे चेक)
सीबीएन (राजस्व विभाग) पदों पर एमटीएस और हवलदार के लिए 18-25 वर्ष के बीच के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सीआईबीसी (राजस्व विभाग और एमटीएस के कुछ पदों) में हवलदार के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष तक निर्धारित की गई है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास की हो।
कौन कर सकते हैं एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन
एसएससी एमटीएस के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं पास है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन की आखिरी तारीख तक या उससे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा पास की है, वे इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने पर मालूम चलेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
SSC MTS भर्ती 2024: टियर 1 परीक्षा जुलाई-अगस्त में होने की संभावना है?
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) के अस्थायी कैलेंडर के अनुसार, एमटीएस और हवलदार भर्ती की टियर 1 परीक्षा जुलाई-अगस्त में आयोजित होने की संभावना है। हालांकि अभी परीक्षा की कंफर्म तारीख का इंतजार किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।