SSC MTS Result 2021: खत्म हुआ इंतजार, घोषित हुए परिणाम, 44,680 उम्मीदवारों ने पास की परीक्षा
SSC MTS Result 2021: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) भर्ती 2020 परीक्षा टियर-1 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं वह...
SSC MTS Result 2021: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) भर्ती 2020 परीक्षा टियर-1 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं वह ssc.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इस साल परीक्षा में 44,680 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है।
एसएससी एमटीएस भर्ती कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 5 अक्टूबर से 2 नवंबर 2021 तक किया गया था। ये परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी।
सफल उम्मीदवारों को मिलेगा पेपर-2 में बैठने का मौका
एमटीएस पेपर-1 में सफल उम्मीदवारों को पेपर-2 में बैठने का मौका मिलेगा। पेपर-2 डिस्क्रिप्टिव होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट पेपर-1 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर बनेगी। अगर इस मेरिट में दो उम्मीदवार को बीच टाई हो जाता है तो पेपर-2 के मार्क्स देखे जाएंगे।
पेपर - 2 क्वालिफाइंग होगा। पेपर में अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 40 फीसदी और आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 35 फीसदी क्वालिफाइंग मार्क्स रखे गए हैं। आपको बता दें, इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से नॉन टेक्निकल जैसे चपरासी, सफाईवाला, चौकीदार आदि के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।
SSC MTS result 2021: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- “Result” पर क्लिक कर, ‘Others’ सेक्शन में जाएं।
स्टेप 3- अब "Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination 2020" लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- मांगी गई जानकारी भरें।
स्टेप 5- रिजल्ट आपके सामने होगा।
स्टेप 6- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
योग्य/अयोग्य उम्मीदवारों के अंक 14 मार्च को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे और 13 अप्रैल तक उपलब्ध रहेंगे। उम्मीदवार अपने पंजीकरण संख्या और पंजीकृत पासवर्ड का उपयोग करके अपने अंकों को चेक कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।