SSC MTS Result 2023: जल्द जारी होंगे एसएससी एमटीएस हवलदार परीक्षा के नतीजे, Direct Link…
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द एमटीएस और हवलदार परीक्षा 2022 के नतीजे जारी करेगा। उम्मीदवार परीक्षा के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं।
SSC MTS Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द एमटीएस और हवलदार परीक्षा 2022 के नतीजे जारी करेगा। उम्मीदवार परीक्षा के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं। इससे पहले परीक्षा की प्रोविजनल आंसर सीट जून में जारी की गई थी। बता दें कि एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहला चरण 2 मई से 19 मई तक और दूसरा चरण 13 जून से 20 जून, 2023 तक आयोजित किया गया था।
भरी जाएंगी 12,523 सीटें
बता दें कि प्रोविजनल आंसर सीट में किसी भी गलती को ठीक करने के लिए 28 जून से 4 जुलाई के बीच आवेदन आमंत्रित की गई थीं। वहीं एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा 2022 कुल 12,523 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार टायर 2 परीक्षा में उपस्थित होने के पात्र होंगे।
ऐसे देखें रिजल्ट
1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें।
2. इसके बाद result section पर जाएं।
3. यहां SSC MTS exam result 2022 tier 1 या SSC Havaldar exam result 2022 की लिंक को ओपन करें।
4. इसके ओपन करते ही चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर वाली एक पीडीएफ फाइल खुलेगी।
5. इस पीडीएफ में आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।