Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC MTS Havaldar Result 2023: Good news now more candidates will pass the written exam

अच्छी खबर, SSC MTS हवलदार भर्ती की लिखित परीक्षा में अब ज्यादा अभ्यर्थी होंगे पास

SSC MTS Havaldar Result 2023: एसएससी ने कहा, 'हवलदार पद पर भर्ती को लेकर पीईटी / पीएसटी के लिए उम्मीदवारों को सीबीई सेशन-II में प्रदर्शन के आधार पर 1:10 के अनुपात में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 Nov 2023 06:07 PM
share Share

SSC MTS, Havaldar Recruitment Exam Result 2023: एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2023 के उन अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है जिन्होंने हवलदार पद के लिए आवेदन किया है। एसएससी ने नोटिस  जारी कर कहा है कि हवलदार पद पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा में अब कुल वैकेंसी के 10 गुना उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए पास किया जाएगा। जबकि भर्ती के नोटिफिकेशन में सिर्फ पांच गुना उम्मीदवार ही फिजिकल टेस्ट के लिए पास किए जाने थे। एसएससी ने पहले भर्ती नोटिफिकेशन में पीईटी पीएसटी के लिए शॉर्टलिस्ट करने का अनुपात 1:5 का रखा था जिसे अब बदलाव के तहत बढ़ाकर 1:10 कर दिया गया है। 

एसएससी ने नोटिस जारी कर कहा, 'हवलदार पद पर भर्ती को लेकर पीईटी / पीएसटी के लिए उम्मीदवारों को सीबीई (कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम) के सेशन-II में प्रदर्शन के आधार पर 1:10 (वैकेंसी : उम्मीदवार) के अनुपात में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। सीबीई में उम्मीदवारों के नॉर्मलाइज्ड स्कोर का उपयोग किया जाएगा। एसएससी सीबीई के सेशन-II में सीसीए वाइज और कैटेगरी वाइज कट-ऑफ तय कर सकता है।'

जानें हवलदार पद के लिए चयन प्रकिया 
 -  कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट।
- हवलदार पद के लिए पुरुष की हाइट - 157.5 सेमी.
- महिला की हाइट- 152  सेमी. और कम से कम  48 किलो वजन हो।
- पुरुष का सीना - 81 सेमी. 5 सेमी फुलाव अलग से। 

हवलदार के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियम
पुरुष - 15 मिनट में 1600 मीटर चलना होगा। 
महिलाएं - 20 मिनट में 1 किमी की रेस।

एमटीएस व हवलदार की वैकेंसी भी बढ़ी
अब एमटीएस हवलदार के 1558 पदों की बजाय 1762 पदों पर भर्ती होगी। यानी पदों की संख्या में 204 वैकेंसी का इजाफा किया गया है। एमटीएस के पहले 1198 पद थे जबकि अब ये बढ़ाकर 1366 हो गए हैं। वहीं हवलदार के पहले 360 पद थे जो अब बढ़कर 396 हो गए हैं। अब एमटीएस के दोनों एज ग्रुप (18-25 व 18-27) के 700 पद अनारक्षित हैं। 345 ओबीसी, 116 एससी, 67 एसटी, 138 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। हवलदार के 171 पद अनारक्षित हैं। 59 ओबीसी, 41 एससी और 86 एसटी व 39 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। 

कुल 1762 पदों की बात करें तो 871 पद अनारक्षित हैं। 404 ओबीसी, 157 एससी, 153 एसटी व 177 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इस भर्ती की परीक्षा 1 से 14 सितंबर के बीच आयोजित हुई । आंसर-की जारी हो चुकी है। 

एमटीएस भर्ती के माध्मम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर आदि पदों पर भर्ती होती है। इसके साथ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) एवं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) में हवलदार के पदों पर भर्ती की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें