Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC MTS Havaldar Notification 2023: SSC MTS Recruitment mts vacancy today apply ssc login

SSC MTS भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन ssc.nic.in पर शुरू, इस बार सिर्फ 1560 वैकेंसी

SSC MTS, Havaldar Notification 2023: एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन आज जारी होगा। विज्ञप्ति जारी होते ही एसएससी वेबसाइट ssc.nic.in पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 30 June 2023 05:20 PM
share Share
Follow Us on

SSC MTS, Havaldar Notification 2023: एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दिया गया है। इस बार सिर्फ 1560 वैकेंसी निकाली गई है। इसमें एमटीएस की 1198 और हवलदार की 360 वैकेंसी हैं। एसएससी वेबसाइट ssc.nic.in पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 21 जुलाई तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।  एमटीएस भर्ती परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार में ग्रुप सी लेवल की मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल पद जैसे ) की भर्ती की जाएगी। एमटीएस भर्ती के माध्मम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर आदि पदों पर भर्ती होती है। इसके साथ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) एवं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) में हवलदार के पदों पर भर्ती की जाएगी। इससे पहले नोटिफिकेशन 14 जून, 2023 को जारी होने वाला था लेकिन नहीं हुआ था। 

इससे पहले निकली एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2022  में 12523 वैकेंसी निकाली गई थीं। करीब 55.21 लाख युवाओं ने आवेदन किया था। एमटीएस के 11994 और हवलदार के 529 पद थे। एमटीएस हवलदार भर्ती 2021 में 11409 वैकेंसी निकाली गई थी। 

टियर 1 परीक्षा सितंबर 2023 में
एसएससी एमटीएस टियर 1 परीक्षा अस्थायी रूप से सितंबर 2023 में तय है। 

शैक्षणिक योग्यता - दोनों पदों के लिए - 10वीं पास। 

वेतनमान 
एमटीएस सैलरी - पेय लेवल-1, 7वां वेतन आयोग के मुताबिक
हवलदार सैलरी - पेय लेवल-1, 7वां वेतन आयोग के मुताबिक

वैकेंसी दो आयु वर्ग में - 18 वर्ष से 25 वर्ष व 18 वर्ष से 27 वर्ष। इन पदों की कटऑफ भी अलग अलग निकलेगी। एससी व एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 
 

आवेदन फीस - 100 रुपये
महिलाएं,  एससी व एसटी वर्ग के लिए कोई फीस नहीं है।

हवलदार पद के लिए चयन प्रकिया (पिछली बार की भर्ती के आधार पर)
 -  कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट।
- हवलदार पद के लिए पुरुष की हाइट - 157.5 सेमी.
- महिला की हाइट- 152  सेमी. और कम से कम  48 किलो वजन हो।
- पुरुष का सीना - 81 सेमी. 5 सेमी फुलाव अलग से। 

हवलदार के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियम
पुरुष - 15 मिनट में 1600 मीटर चलना होगा। 
महिलाएं - 20 मिनट में 1 किमी की रेस।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें