Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC MTS Havaldar exam: 4 aadhar card found photo different from admit card id proof held for cheating

SSC MTS : दो अभ्यर्थियों के पास मिले 4 आधार कार्ड, एडमिट कार्ड से फोटो भी अलग, हुआ खुलासा

SSC MTS Exam: देहरादून के प्रेमनगर के एक निजी शिक्षण संस्थान में एसएससी-एमटीएस परीक्षा के दौरान पुलिस ने दो मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मूल अभ्यर्थियों के बदले पेपर देने पहुंचे थे।

Pankaj Vijay कार्यालय संवाददाता, देहरादूनFri, 16 June 2023 08:50 AM
share Share

देहरादून के प्रेमनगर के एक निजी शिक्षण संस्थान में एसएससी-एमटीएस परीक्षा के दौरान पुलिस ने दो मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मूल अभ्यर्थियों के बदले पेपर देने पहुंचे थे। उनके कब्जे से चार आधार कार्ड, प्रवेश पत्र और नकदी बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार, गुरुवार को एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज नंदा की चौकी प्रेमनगर देहरादून के सेंट्रल हैड विकास रस्तोगी ने बताया कि संस्थान में एसएससी की ओर से मल्टी टास्किंग स्टाफ के विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी थी। इसमें द्वितीय और तृतीय पाली के समय स्टाफ ने एंट्री के दौरान दो व्यक्तियों को पकड़ा। इनके प्रवेश पत्र और पहचान पत्र में लगी फोटो भिन्न-भिन्न थी। 

सख्ती से पूछताछ में पता चला कि दोनों मूल अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा देने आए हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों बिहार के रहने वाले हैं और राजस्थान के अभ्यर्थियों के स्थान पर पेपर देने पहुंचे हैं। तलाशी में दोनों से परीक्षा देने के एवज में एडवांस लिए गए 10 हजार रुपये, मूल अभ्यर्थियों के नाम से बनाए एक कूटरचित पहचान पत्र और प्रवेश पत्र बरामद हुए। 

आरोपियों की पहचान विवेक कुमार मंडल निवासी भवानी बीगडा वारिसलीगंज नवादा बिहार और सीखू कुमार निवासी तिलोइया अभयपुर जमुई बिहार के रूप में हुई। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि मूल अभ्यर्थी अशोक मीणा और कृष्ण कुमार मीणा निवासी राजस्थान के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें