Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC MTS Havaldar Exam 2022: Know many candidates applied appearing for ssc mts exam from UP and Bihar

SSC MTS , Havaldar Exam 2022: जानें सिर्फ यूपी और बिहार से कितने लाख अभ्यर्थी दे रहे परीक्षा

SSC MTS Havaldar Exam 2022: देशभर में इस परीक्षा में 37,94,607 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश और बिहार में होने वाली इस परीक्षा के लिए 13,28,537 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

Pankaj Vijay हिंदुस्तान टीम, प्रयागराजTue, 5 July 2022 12:57 PM
share Share
Follow Us on

SSC MTS Havaldar Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग की मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)-2021 टियर-वन की परीक्षा आज मंगलवार से शुरू हो गई है। यह  26 जुलाई तक होगी। मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार के 89 केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में होने वाली इस परीक्षा के लिए 13,28,537 अभ्यर्थी शामिल होंगे। मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि परीक्षा तीन पालियों सुबह नौ से 10:30, एक से 2:30 और पांच से 6:30 बजे तक कराई जाएगी।

अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुरू होने के 90 मिनट पहले प्रवेश शुरू हो जाएगा और 30 मिनट पहले गेट बंद हो जाएंगे। उसके बाद किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। अभ्यर्थियों के स्टेटस और एडमिट कार्ड मध्य क्षेत्र की वेबसाइट www.ssc-cr.org पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी परीक्षा तिथि, पाली और शहर देख सकते हैं। प्रवेश पत्र परीक्षा से चार दिन पहले उपलब्ध करा दिए जाएंगे। देशभर में 37,94,607 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

इस भर्ती के जरिए एमटीएस और हवलदार के 7301 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें एमटीएस की कुल 3698 वैकेंसी हैं। हवलदार की 3603 वैकेंसी हैं।

एमटीएस- कंप्यूटर बेस्ट पेपर-1 व पेपर-2। पेपर-1 ऑब्जेक्टिव होगा। पेपर 1 में पास अभ्यर्थियों को पेपर-2 में बुलाया जाएगा जो डिस्क्रिप्टिव होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें