Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC MTS Exam 2021 notification realsedcheck eligibility how to apply

SSC MTS Exam 2021: जारी हुआ नोटिफिकेशन, जानें- एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, ऐसे करना है आवेदन

SSC MTS 2021 Notification 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी-टास्किंग (नॉन- टेक्निकल) कर्मचारी परीक्षा यानी SSC MTS 2021 का नोटिफिकेशन  जारी कर दिया है। उम्मीदवार टीयर 1 परीक्षा के लिए...

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 23 March 2022 08:03 AM
share Share
Follow Us on

SSC MTS 2021 Notification 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी-टास्किंग (नॉन- टेक्निकल) कर्मचारी परीक्षा यानी SSC MTS 2021 का नोटिफिकेशन  जारी कर दिया है। उम्मीदवार टीयर 1 परीक्षा के लिए एसएससी एमटीएस 2021 नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर देख सकते हैं।

इस भर्ती से नॉन टेक्निकल  पद जैसे चपरासी, सफाईवाला, चौकीदार आदि पर नियुक्तियां होंगी। एसएससी भर्ती परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022 रात 11 बजे तक है।  वहीं CBT 1 परीक्षा का आयोजन जुलाई 2022 में किया जाएगा।

यहां जानें- जरूरी तारीख

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथियां:-  22-03-2022 से 30-04-2022 (23:00) तक

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि:-02-05-2022 (23:00)

ऑफ़लाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि और समय:-  03-05-2022 (23:00)

चालान के माध्यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि (बैंक के काम के घंटे के दौरान):-  04-05-2022

'आवेदन फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तिथि और ऑनलाइन पेमेंट करेक्शन करने की अंतिम तिथि- 05-05-2022 to 09-05-2022 (23:00)

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (पेपर-I):- जुलाई, 2022

पेपर- II परीक्षा  (डिस्क्रिप्टिव)-  बाद में अधिसूचित की जाएंगी।

 

बता दें, पहले चरण में, टीयर 1 एससीसी लिखित परीक्षा जून 2022 के महीने में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन एमटीएस परीक्षा के माध्यम से किया जाता है। पिछले साल एमटीएस परीक्षा 2020 के लिए लगभग 3,900 रिक्तियां थीं। उससे पहले के वर्ष में 7,000 से अधिक नौकरियों की घोषणा की गई थी।

SSC MTS Exam 2021:  जानें- एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

- जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 (मैट्रिक / माध्यमिक / हाई स्कूल) की परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे इस भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

- 18 से 25 वर्ष । एससी व एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

आवेदन फीस

आवेदन फीस 100 रुपये हैं। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन के भुगतान से छूट दी गई है।

SSC MTS 2021: ऐसे करना है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in. पर जाएं।

स्टेप 2- फिर होमपेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3- फिर अपना पंजीकरण कराएं यदि आपने पहले से नहीं किया है।

स्टेप 4- फिर पूछे गए डिटेल्स जैसे नाम, जन्म तिथि आदि भरें।

स्टेप 5- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6- फिर अपने पंजीकरण नंबर का उपयोग करें और अपने ई-मेल और मोबाइल नंबर पर प्राप्त विवरण का उपयोग करके लॉग इन करें।

स्टेप 7- फिर आपको अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए कहा जाएगा।

स्टेप 8- आवेदन पत्र में पूछे गए सभी डिटेल्स भरें।

स्टेप 9- अंत में, सबमिट बटन पर क्लिक करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें