SSC MTS Cut Off , Marks : 14 मार्च को जारी होंगे मार्क्स, देखें 18-25 और 18-27 आयु वर्ग की कटऑफ
SSC MTS Cut Off , Marks : एसएससी एमटीएस रिजल्ट शुक्रवार को ssc.nic.in पर जारी कर दिया गया। कर्मचारी चयन आयोग मल्टी टास्किंग स्टाफ पेपर-1 के सफल और असफल सभी अभ्यर्थियों के मार्क्स 14 मार्च 2022 को...
SSC MTS Cut Off , Marks : एसएससी एमटीएस रिजल्ट शुक्रवार को ssc.nic.in पर जारी कर दिया गया। कर्मचारी चयन आयोग मल्टी टास्किंग स्टाफ पेपर-1 के सफल और असफल सभी अभ्यर्थियों के मार्क्स 14 मार्च 2022 को जारी करेगा। फाइनल आंसर-की भी 14 मार्च को ही जारी होगी। यह मार्क्स इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इन्हीं के आधार पर फाइनल सेलेक्शन लिस्ट बनेगी। पेपर-2 महज क्वालाइंग होगा। अभ्यर्थी 14 मार्च से 13 अप्रैल के बीच ssc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर व रजिस्टर्ड पासवर्ड डालकर अपने मार्क्स देख सकेंगे।
SSC MTS Cut Off : यहां देखें 18-25 व 18-27 आयु वर्ग की कटऑफ
एसएससी ने पेपर-1 की दो अलग-अलग कैटेगरी वाइज, स्टेट वाइज कटऑफ जारी की है। चूंकि वैकेंसी दो आयु वर्गों - 18-25 वर्ष और 18-27 वर्ष में हैं, ऐसे में कटऑफ भी अलग अलग आयु वर्ग वाइज, कैटेगरी वाइज व स्टेट वाइज जारी की गई है।
यहां देखें 18-25 वर्ष आयु वर्ग की वैकेंसी के लिए कटऑफ
यहां देखें 18-27 वर्ष आयु वर्ग की वैकेंसी के लिए कटऑफ
फाइनल मेरिट लिस्ट पेपर-1 के मार्क्स के आधार पर बनेगी
एमटीएस पेपर-1 में सफल उम्मीदवारों को पेपर-2 में बैठने का मौका मिलेगा। पेपर-2 सिर्फ क्वालिफाइंग होगा। पेपर-2 में अनारक्षित वर्ग को 40 फीसदी और आरक्षित वर्ग को 35 फीसदी मार्क्स हासिल करने होंगे। यह डिस्क्रिप्टिव होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट पेपर-1 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर बनेगी। अगर इस मेरिट में दो उम्मीदवार को बीच टाई हो जाता है तो पेपर-2 के मार्क्स देखे जाएंगे।
पेपर-2 के बाद अगला चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का होगा। पेपर-1 में परफॉरमेंस के आधार पर अभ्यर्थी द्वारा चुने राज्य के वरीयता क्रम व उनके आयु वर्ग (18-25 व 18-27) को ध्यान में रखते हुए फाइनल सेलेक्शन लिस्ट जारी की जाएगी।
पेपर-1 में 18480, ओबीसी 11600, ईडब्ल्यूएस के 3070, एससी 3590, एसटी 2980 समेत कुल 44680 अभ्यर्थियों को पेपर-टू के लिए सफल घोषित किया गया है। पेपर-टू का कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।