Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC MTS Cut Off 2021 2022: Know how much SSC MTS tier 1 paper 1 result and cutoff can be

SSC MTS Cutt Off : जानें कितनी जा सकती है एसएससी एमटीएस की कटऑफ, कितने हैं क्वालिफाइंग मार्क्स

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीWed, 2 March 2022 04:05 PM
share Share

SSC MTS Cutt Off : एसएससी एमटीएस रिजल्ट का इंतजार जारी है। नतीजे जारी होने पर एमटीएस टियर-1 के अभ्यर्थी ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा का आयोजन 5 अक्टूबर से 18 नवंबर 2021 तक किया गया था। डेढ़ घंटे की परीक्षा का कठिनता का स्तर आसान से सामान्य था। पेपर-1 में ऑब्जेक्टिव प्रश्न थे। कुल 100 अंको के 100 प्रश्न पूछे गए। इनमें जनरल इंग्लिश 25  सवाल, जनरल अवेयरनेस 25 सवाल, क्वांटिटेटिव ऐप्टीट्यूड के 25 सवाल रीजनिंग 25 सवाल थे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटने का प्रावधान है। 

यहां जानें विशेषज्ञों के मुताबिक कितनी रह सकती है कटऑफ 

18 से 27 वर्ष की कैटेगरी
जनरल - 79-84
ईडब्ल्यूएस- 74-79
ओबीसी- 69-74
एससी - 64-69
एसटी - 59-64

18 से 25 वर्ष की कैटेगरी
जनरल - 84-89
ईडब्ल्यूएस- 79-84
ओबीसी- 74-79
एससी - 69-74
एसटी - 64-69

क्वालिफाइंग मार्क्स इस प्रकार हैं
परीक्षा में क्वालिफाई करने के लिए आयोग द्वारा तय किए गए कैटेगरी वाइज क्वालिफाइंग मार्क्स - 
जनरल व ईडब्ल्यूएस - 30 फीसदी
ओबीसी - 25 फीसदी
एससी, एसटी व अन्य - 20 फीसदी

सफल उम्मीदवारों को पेपर-2 में बैठने का मौका मिलेगा। पेपर-2 डिस्क्रिप्टिव होगा।  फाइनल मेरिट लिस्ट पेपर-1 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर बनेगी। 

चयन उम्मीदवारों को पेय लेवल-1 (7वां वेतन आयोग के मुताबिक) से वेतनमान मिलेगा। इस वैकेंसी के तहत नॉन टेक्निकल जैसे चपरासी, सफाईवाला, चौकीदार आदि के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें