SSC MTS Answer Key : आधे से ज्यादा ने छोड़ी एमटीएस भर्ती परीक्षा, आंसर-की जल्द
SSC MTS Answer Key 2023: एसएससी का एमटीएस स्टाफ और हवलदार भर्ती परीक्षा के टियर-1 का एग्जाम गुरुवार को खत्म हो गया। टियर-1 की परीक्षा 1 सितंबर से 14 सितंबर 2023 के बीच आयोजित हुई।
SSC MTS Answer Key 2023: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार भर्ती परीक्षा के टियर-1 का एग्जाम गुरुवार को खत्म हो गया। देश भर में एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती के लिए टियर-1 की परीक्षा 1 सितंबर से 14 सितंबर 2023 के बीच आयोजित हुई। मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा में यूपी और बिहार से 799504 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें से 365760 अभ्यर्थी यानी 45.75 फीसदी ही परीक्षा में बैठे। ज्यादातर जिलों में हाजिरी आधे से कम रही। प्रयागराज में उपस्थिति 51.88 फीसदी और गया में 51.88 फीसदी रही।
इस बार केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं कार्यालयों में चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर, हवलदार आदि के पदों की संख्या 1558 है। एमटीएस 2023 के लिए देशभर से 26,09,777 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है।
जो उम्मीदवार टियर 1 परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, वे एसएससी एमटीएस टियर 2 परीक्षा में उपस्थित हो सकेंगे।
एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 11 का रिजल्ट जारी
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सेलेक्शन पोस्ट फेज-11 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। मैट्रिकुलेशन लेवल, हायर सेकेंडरी लेवल और ग्रेजुएशन व इससे ऊपर के लेवल के पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षाओं का रिजल्ट एक साथ जारी हुआ है। परिणाम और मेरिट सूची की पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध है। एसएससी ने फेज-11 परीक्षा के तहत स्नातक और उससे ऊपर स्तर के पदों के लिए 27 से 30 जून 2023 तक देश भर के विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की थी। स्नातक और उससे ऊपर के स्तर के पदों के लिए कुल 397337 पूर्ण आवेदन प्राप्त हुए थे। मैट्रिक स्तर के पदों के लिए एसएससी को कुल 582260 आवेदन प्राप्त हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।