Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC MTS Answer Key 2022: Staff Selection Commission answer key for MTS Havaldar recruitment exam released on ssc nic in

SSC MTS Answer Key 2022: कर्मचारी चयन आयोग की एमटीएस, हवलदार भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी, 37 लाख से ज्यादा मिले थे आवेदन

SSC MTS, Havaldar Answer Key 2022: कर्मचारी चयन आयोग की इस परीक्षा देशभर से 37,94,607 अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कराया था। उत्तर प्रदेश और बिहार 13,28,537 अभ्यर्थियों ने 26 जुलाई तक चली परीक्षा में भाग लिया

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 3 Aug 2022 08:55 AM
share Share

SSC MTS, Havaldar Answer Key 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार  (CBIC & CBN) भर्ती परीक्षा की आंसर की मंगलवार, 2 अगस्त 2022 को  जारी कर दीं। एसएससी एमटीएस और हवलदार पदों के लिए देशभर में 26 जुलाई 2022 तक चली परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपनी आंसर की चेक कर सकते हैं। आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर आंसर की के साथ रिस्पॉन्स शीट भी उपलब्ध करा दी गई है। एसएससी ने कहा है कि आंसर की के आधार पर यदि किसी अभ्यर्थी  को पूछे गए प्रश्नों या उनके उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह 2 अगस्त को रात 8 बजे से 7 अगस्त 2022 को रात 8 बजे तक निर्धारित शुल्क के साथ अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। शुल्क 100 रुपए प्रति आपत्ति के हिसाब से जमा कराना होगा।

एसएससी के नोटिस के अनुसार, एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा 5 जुलाई से  26 जुलाई 2022 तक देशभर में आयोजित की गई थी। अभ्यर्थी परीक्षा में मिले अपने रोल नंबर व पासवर्ड से लॉगइन कर अपनी आंसर की व रिस्पॉन्स शीट चेक कर सकते हैं।

इस भर्ती के जरिए एमटीएस और हवलदार के 7301 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें एमटीएस की कुल 3698 वैकेंसी हैं। हवलदार की 3603 वैकेंसी हैं। कर्मचारी चयन आयोग की इस परीक्षा देशभर से 37,94,607 अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कराया था। उत्तर प्रदेश और बिहार 13,28,537 अभ्यर्थियों ने 26 जुलाई 2022 तक चली परीक्षा में भाग लिया था।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें