Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC MTS and Havaldar Recruitment Exam 2021: Admit card issued for PET- PST of MTS and Havaldar bharti

SSC MTS & Havaldar 2021 Recruitment : एमटीएस व हवलदार भर्ती की PET/ PST के लिए प्रवेश पत्र जारी

SSC MTS and Havaldar Exam 2021 : कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस (Multi Tasking Staff) और हवलदार परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा सफल अभ्यर्थियों की पीईटी/पीएसटी के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके ह

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 Nov 2022 04:50 PM
share Share

SSC MTS and Havaldar Exam 2021 : कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस (Multi Tasking Staff) और हवलदार परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा सफल अभ्यर्थियों  की पीईटी/पीएसटी के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं। अभ्यर्थी अपने जोन की एसएससी की वेबसाइट पर जाकर शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)/शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता कि एसससी एमटीएस/हवलदार भर्ती परीक्षा 2021 के जरिए देशभर में कुल 7301 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है।

एसएससी एमटीएस/हवलदार परीक्षा 2021 की पीईटी व पीएसटी का टाइम-टेबल पर तिथि का ब्योरा आयोग की ओर से ऑनलाइन जारी किए जाने वाले प्रवेश पत्र में दर्ज रहेगा।

एसएससी एमटीएस/हवलदार परीक्षा 2021 टीयर-2 का आयोजन 27 और 28 अक्टूबर 2022 को कराया गया था। इस परीक्षा के लिए करीब दो लाख अभ्यर्थियों ने मध्य क्षेत्र (यूपी, बिहार) से रजिस्ट्रेशन कराया था। 

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एमटीएस टियर-1 का रिजल्ट 7 अक्टूबर 2022 को देर शाम जारी किया गया था। एमटीएस टियर-1 में 44590 और हवलदार टियर-1 में 24570 अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया था। पास एमटीएस अभ्यर्थियों में 4050 ईडब्ल्यूएस, 5270 एससी, 2720 एसटी वर्ग से और 17810 अनारक्षित वर्ग से हैं। जबकि पास हवलदार अभ्यर्थियों में 2160 ईडब्ल्यूएस, 2820 एससी, 1800 एसटी और 9306 अनारक्षित वर्ग से हैं। रिजल्ट के साथ-साथ कटऑफ भी जारी की गई है। भर्ती में पद दो आयु वर्ग में थे- 18 से 25 वर्ष और 18 से 27 वर्ष। ऐसे में अलग अलग आयु वर्ग की सेपरेट, ग्रुप वाइज, कैटेगरी वाइज और स्टेट वाइज कटऑफ जारी की गई है।

आयोग की ओर से  जारी संशोधन नोटिस के अनुसार, एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन 22 मार्च 2022 को प्रकाशित किया गया था। इस नोटिफिकेशन के पैरा 14.8.1 को इस प्रकार से पढ़ा जाए- पुरुष अभ्यर्थियों को पैदल चाल परीक्षा 1600 मीटर की होगी जिसे 15 मिनट में पूरी करनी होगी। वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए पैदल चाल परीक्षा एक किमी की होगी और इसके लिए 20 मिनट का समय दिया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें