SSC MTS Admit Card 2019: एसएससी एमटीएस 2019 पेपर-II परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
SSC MTS Admit Card 2019 Released: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी एमटीएस टियर II परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एसएससी एमटीएस के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदावर कर्मचारी चयन...
SSC MTS Admit Card 2019 Released: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी एमटीएस टियर II परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एसएससी एमटीएस के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदावर कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.sscnr.net.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बाकी उम्मीदवार अपने संबंधित जोन की वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं।
आपको बता दें कि SSC MTS टीयर-2 परीक्षा 24 नवंबर, 2019 को होगी। परीक्षा से पहले परीक्षा शहर की जानकारी दी जाएगी जबकि 4 दिन पहले एडमिशन सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। ये एसएससी की रीजनल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
आपको बता दें कि 5 नवंबर को एसएससी एमटीएस पेपर-I 2019 के नतीजे जारी किए थे। 1,11,162 उम्मीदवारों ने पेपर -II के लिए क्वालीफाई किया था। इसके बाद एससएससी ने पाया कि एक्ससर्विसमैन उम्मीदवार आरक्षण के लिए योग्य थे लेकिन उनका एक्स सर्विसमैन कैटेगरी में चयन नहीं हुआ। इसके अलावा अनारक्षित कैटेगरी के EWS उम्मीदवारों का चयन EWS कैटेगरी से हो गया जबकि वो अनारक्षित कैटेगरी में चयन के लिए योग्य थे।
इसलिए इसमें सुधार करते हुए 9551 उम्मीदवारो योग्य पाए गए और उन्हें एसएससी एमटीएस पेपर-II के लिए क्वालीफाई किया गया। आपको बता दें कि इस परीक्षा में 19 लाख से ज्यादा आवेदकों ने हिस्सा लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।