Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC MTS Admit Card : ssc mts havaldar application status released exam dates sarkari result

SSC MTS Admit Card : एमटीएस हवलदार भर्ती का एप्लीकेशन स्टेटस जारी, जानें आवेदन स्वीकार हुआ या खारिज

SSC MTS : एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2022 के आवेदकों का एप्लीकेशन स्टेटस जारी कर दिया गया है। फिलहाल यह कर्नाटक केरल रीजन की एसएससी वेबसाइट ssckkr.kar.nic.in पर जारी किया गया है। अन्य एसएससी रीजन की

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 April 2023 07:58 AM
share Share
Follow Us on

SSC MTS : एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2022 के आवेदकों का एप्लीकेशन स्टेटस जारी कर दिया गया है। फिलहाल यह कर्नाटक केरल रीजन की एसएससी वेबसाइट ssckkr.kar.nic.in पर जारी किया गया है। अन्य एसएससी रीजन की वेबसाइट्स पर यह जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। एप्लीकेशन स्टेटस के बाद एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। 12523 पदों के लिए एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती परीक्षा 2 मई से 19 मई और 16 जून से 16 जून तक आयोजित होगी। एमटीएस और हवलदार के पदों पर निकलीं 12523 वैकेंसी के लिए करीब 55.21 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए एमटीएस के 11994 और हवलदार के 529 पद भरे जाएंगे। एमटीएस वैकेंसी  में 9329 पद 18-25 आयु वर्ग में और 2665 पद 18-27 आयु वर्ग में हैं। 

एग्जाम पैटर्न व चयन प्रकिया में इस बार बदलाव
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि चयन प्रक्रिया व एग्जाम पैटर्न पिछली एमटीएस हवलदार भर्तियों से अलग है। इस बार एमटीएस हवलदार भर्ती के एग्जाम पैटर्न व चयन प्रकिया में बदलाव किया गया है। सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ट पेपर होगा। एग्जाम 45-45 मिनट के दो सत्रों में होगा। सत्र-1 में न्यूमेरिकल, मैथ्स, प्रोब्लम सोल्विंग व रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे सत्र में जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लेंग्वेज व कॉम्प्रिहेंशन  से प्रश्न पूछे जाएंगे। सेशन-2 में नेगेटिव मार्किंग होगी जबकि सेशन 1 में नहीं। अब डिस्क्रिप्टिव पेपर-2 हटा दिया गया है। सेशन -2 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेगा। सेशन वन 60  अंक का होगा जिसमें 20 सवाल पूछे जाएंगे। जबकि सेशन टू 75 अंका का होगा जिसमें 25 सवाल पूछे जाएंगे। यानी हर सवाल तीन अंका का होगा।

एमटीएस पदों का चयन
पहले सेशन - 1 का प्रदर्शन चेक होगा। इसमें जो सफल होगा उसका सेशन 2 का पेपर चेक होगा। 

हवलदार पद के लिए चयन प्रकिया -  कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट।
पुरुष की हाइट - 157.5 सेमी.
महिला की हाइट- 152  सेमी. और कम से कम  48 किलो वजन हो।
पुरुष का सीना - 81 सेमी.
 
हवलदार के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियम
पुरुष - 15 मिनट में 1600 मीटर चलना होगा। 
महिलाएं - 20 मिनट में 1 किमी की रेस।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें