SSC MTS Admit Card 2023: एमटीएस हवलदार भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, Direct Link
SSC MTS Admit Card 2023: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा के टियर-1 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एमटीएस 2023 के लिए देशभर से 26,09,777 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है।
SSC MTS Admit Card 2023: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार भर्ती परीक्षा के टियर-1 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। नॉर्थ वेस्टर्न रीजन, नॉर्थ ईस्टर्न रीजन व सेंटल रीजन के अभ्यर्थी अपने अपने एसएससी रीजन की वेबसाइट पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती के लिए टियर-1 की परीक्षा 1 सितंबर से 14 सितंबर 2023 के बीच होगी। इस बार केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं कार्यालयों में चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर, हवलदार आदि के पदों की संख्या 1558 है। एमटीएस 2023 के लिए देशभर से 26,09,777 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है।
उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि जैसे ऑरिजनल फोटो आईडी प्रमाण के साथ एडमिट कार्ड ले जाना होगा।
Direct link - download SSC MTS 2023 Admit Card for Central region
Direct link - download SSC MTS 2023 Admit Card for North Eastern region
Direct link - download SSC MTS 2023 Admit Card for North Western region
जो उम्मीदवार टियर 1 परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, वे एसएससी एमटीएस टियर 2 परीक्षा में उपस्थित हो सकेंगे।
SSC MTS Result 2022: जारी होने वाला है एसएससी एमटीएस परीक्षा का रिजल्ट
एसएससी एमटीएस, हवलदार भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन 2 से 19 मई 2023 और 13 से 20 जून 2023 को सीबीटी माध्यम में किया गया था। एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को अब बेसब्री से अपने रिजल्ट रिजल्ट जारी होने का इंतजार है। जल्द ही परिणाम की घोषणा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।