SSC MTS Admit Card download : जारी हुए एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा पेपर-1 के एडमिट कार्ड , यह रहा Direct Link
SSC MTS Admit Card : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) 2020 भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड परीक्षार्थी अपने अपने एसएससी रीजनल...
SSC MTS Admit Card : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) 2020 भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड परीक्षार्थी अपने अपने एसएससी रीजनल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा के पेपर-1 का आयोजन 5 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2021 के बीच किया जाएगा। हालांकि अभी एसएससी सेंटल रीजन की वेबसाइट पर ही एडमिट कार्ड का लिंक दिखने लगा है। धीरे धीरे सभी रीजन की वेबसाइट पर यह जारी कर दिया जाएगा।
एसएससी ने 1 से 20 जुलाई के बीच होने वाली मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) 2020 की पेपर-1 की परीक्षा स्थगित कर दी थी।
एसएससी एमटीएस भर्ती का नोटिफिकेशन फरवरी 2021 में जारी किया गया था। ऑनलाइन आवेदन 5 फरवरी 2021 से 21 मार्च 2021 तक लिए गए थे। शेड्यूल के मुताबिक एमटीएस का टियर - 2 (पेपर -2 ) डिस्क्रीप्टिव पेपर 21 नवंबर 2021 को होना है लेकिन पेपर-1 टलने के चलते यह भी आगे बढ़ सकता है।
इसमें पेपर-1 और पेपर-2 दो पेपर होते हैं। पेपर-1 में ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। पहले पेपर में कुल 100 अंको के लिए 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। इनमें जनरल इंग्लिश 25 सवाल, जनरल अवेयरनेस 25 सवाल, क्वांटिटेटिव ऐप्टीट्यूड के 25 सवाल रीजनिंग 25 सवाल होते हैं। इस प्रकार कुल 100 सवाल और 100 अंकों का पेपर होता है। इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा। पेपर-1 कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा जिसमें सफल उम्मीदवारों को पेपर-2 में बैठने का मौका मिलेगा। पेपर-2 डिस्क्रिप्टिव होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट पेपर-1 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर बनेगी।
चयन उम्मीदवारों को पेय लेवल-1 (7वां वेतन आयोग के मुताबिक) से वेतनमान मिलेगा।
इस वैकेंसी के तहत नॉन टेक्निकल जैसे चपरासी, सफाईवाला, चौकीदार आदि के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।