SSC MTS 2022 Exam: 11.25 लाख अभ्यर्थियों ने छोड़ी एमटीएस परीक्षा
एसएससी की मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) और हवलदार 2022 की कम्प्यूटर आधारित टियर वन परीक्षा मंगलवार को संपन्न हो गई। मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार में 19,04,139 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।
SSC MTS 2022 : एसएससी की मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) और हवलदार 2022 की कम्प्यूटर आधारित टियर वन परीक्षा मंगलवार को संपन्न हो गई। मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार में 19,04,139 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 779086 (40.92 प्रतिशत) अभ्यर्थी शामिल हुए। दो मई से शुरू होकर 19 कार्यदिवयों में आयोजित परीक्षा में 11,25,053 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि एमटीएस 2021 के टियर वन में उपस्थिति 45.96 प्रतिशत थी। हालांकि पिछली बार पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या 13.28 लाख थी जो कि इस साल से लगभग पौने छह लाख कम थी। उत्तर प्रदेश में पंजीकृत 1275432 अभ्यर्थियों में से 492353 (38.60 प्रतिशत) जबकि बिहार में पंजीकृत 628707 (45.61 फीसदी) अभ्यर्थी उपस्थित हुए। दोनों राज्यों के 21 शहरों में 120 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई। पहली बार दो नए शहरों यूपी के सीतापुर और बिहार के गया में परीक्षा कराई गई।
प्रयागराज में 41.55 अभ्यर्थी हुए शामिल
एमटीएस 2022 टियर वन में प्रयागराज के नौ केंद्रों पर पंजीकृत 120131 अभ्यर्थियों में से 49915 (41.55 प्रतिशत) परीक्षा में शामिल हुए। आगरा के सात केंद्रों पर 116353 में 48620, अलीगढ़ एक केंद्र पर 22899 में 5918, बरेली तीन केंद्र 51230 में 19910, गाजियाबाद तीन केंद्र 49944 में 14426, गोरखपुर तीन केंद्र 57752 में 23551, झांसी दो केंद्र 27381 में 11184, कानपुर 11 केंद्र 209036 में 81303, लखनऊ 17 केंद्र 244332 में 85872, मेरठ पांच केंद्र 105979 में 40252, मुरादाबाद एक केंद्र 23103 में 9585, मुजफ्फरनगर एक केंद्र 11475 में 4386, सीतापुर चार केंद्र 27540 में 9475 व वाराणसी 15 केंद्र 208277 में 87956 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। बिहार के आरा में एक केंद्र पर 12825 में 5838, भागलपुर दो केंद्र 34736 में 17142, दरभंगा एक केंद्र 12825 में 4135, गया चार केंद्र 51300 में 25496, मुजफ्फरपुर छह केंद्र 88565 में 35813, पटना 22 केंद्र 396646 में 183774 जबकि पूर्णिया के दो केंद्रों पर 31810 अभ्यर्थियों में से 14535 पंजीकृत उपस्थित हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।