Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC MTS-2020 Exam Result Declared ssc nic in 9754 Candidates Successful for Document Verification

एसएससी एमटीएस-2020 परीक्षा का रिजल्ट घोषित, दस्तावेज सत्यापन के लिए 9754 अभ्यर्थी सफल

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस 2020 के पेपर-2 का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिया। एसएससी की इस परीक्षा में 9754 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है जिन्हें दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजFri, 29 July 2022 11:00 PM
share Share

SSC MTS Result : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)-2020 भर्ती की पेपर-टू परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। अभिलेख सत्यापन (Document Verification) के लिए 9754 अभ्यर्थियों को अर्ह पाया गया है। इनमें अनारक्षित वर्ग के 3855, ओबीसी 2462, ईडब्ल्यूएस 706, एससी 818 और एसटी के 692 पद शामिल हैं। एसएससी एमटीएस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 3266 पदों के लिए भर्ती कराई जा रही है। मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार के अभ्यर्थियों के लिए 8 मई 2022 को पेपर-टू की परीक्षा कराई गई थी। मध्य क्षेत्र में 17044 अभ्यर्थियों में से 9403 (55.17%) परीक्षा में शामिल हुए थे।

एसएससी ने बताया कि बताया डॉकुमेंट वेरीफिकेशन का शेड्यूल एसएससी की सभी क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जल्द जारी कर दिया जाएगा। साथ ही 4 अगस्त से 24 अगस्त 2022 तक परीक्षा में सफल व असफल सभी अभ्यर्थियों के मार्क्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे। अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे।

एसएससी ने जारी की तीन परीक्षाओं की तिथि
एसएससी ने तीन परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। सांख्यिकी अधिकारी ग्रेड टू भर्ती 2021 की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 13 अगस्त को कराई जाएगी। दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (ड्राइवर) भर्ती 2022 के लिए 21 अक्टूबर को कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होगी। जबकि दिल्ली पुलिस में ही हेड कांस्टेबल (असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर/ टेली-प्रिंटर ऑपरेटर) भर्ती 2022 के लिए 27 व 28 अक्टूबर को कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होगी। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें