SSC MTS Result 2019: 30 अप्रैल को नहीं जारी होगा एसएससी एमटीएस रिजल्ट
एसएससी ने 30 अप्रैल को होने वाली एमटीएस पेपर 2 रिजल्ट की घोषणा को स्थगित कर दिया है। कैलेंडर के मुताबिक रिजल्ट 30 अप्रैल को आने वाला था। लेकिन एसएससी ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते...
एसएससी ने 30 अप्रैल को होने वाली एमटीएस पेपर 2 रिजल्ट की घोषणा को स्थगित कर दिया है। कैलेंडर के मुताबिक रिजल्ट 30 अप्रैल को आने वाला था। लेकिन एसएससी ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते मूल्यांकन और परिणाम जारी करने से जुड़ा कार्य रोक दिया गया है। इसलिए एसएससी एमटीएस रिजल्ट पेपर II रिजल्ट 2019 का ऐलान 30 अप्रैल को नहीं होगा। नोटिस में कहा गया है कि रिजल्ट की नई डेट जल्द ही घोषित की जाएगी।
इससे पहले एसएससी ने लॉकडाउन की अवधि की परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया है और इनके लिए नयी तिथियों की घोषणा तीन मई के बाद की जाएगी। सभी परीक्षाओं, जिनके लिए उम्मीदवारों को देश के सभी भागों की यात्रा करने की आवश्यकता पड़ती थी, की तिथियों की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी। कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 प्लस 2) लेवल परीक्षा (टियर-1) 2019, जूनियर इंजीनियर (पेपर-1) परीक्षा 2019, स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' एवं 'डी' परीक्षा, 2019 एवं कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा 2018 के लिए कौशल परीक्षा लॉकडाउन का दूसरा चरण 03 मई के बाद ली जाएंगी।
इन परीक्षाओं की पुनर्निधारित तिथियां आयोग एवं इसके क्षेत्रीय एवं उप-क्षेत्रीय कायार्लयों की वेबसाइट पर अधिसूचित की जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।