Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC MTS 2019: 1054 posts of UP-Bihar to be filled from Staff Selection Commission mts 2019

SSC MTS 2019:एमटीएस 2019 से भरे जाएंगे यूपी-बिहार के 1054 पद

SSC MTS recruitment 2019: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ भर्ती परीक्षा 2019 (एमटीएस) के जरिए यूपी और बिहार में स्थित केंद्रीय दफ्तरों में रिक्त एमटीएस के 1054 पद भरे जाएंगे। इनमें...

Anuradha Pandey मुख्य संवाददाता, प्रयागराज। Wed, 13 Nov 2019 11:21 AM
share Share
Follow Us on

SSC MTS recruitment 2019: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ भर्ती परीक्षा 2019 (एमटीएस) के जरिए यूपी और बिहार में स्थित केंद्रीय दफ्तरों में रिक्त एमटीएस के 1054 पद भरे जाएंगे। इनमें से सर्वाधिक 784 पद यूपी स्थित केंद्रीय दफ्तरों के हैं जबकि बिहार स्थित केंद्रीय दफ्तरों में रिक्त 270 पद इस भर्ती से भरे जाएंगे।

एसएससी ने पदों को दो आयु वर्ग में विभाजित किया है। पहला आयु वर्ग 18 से 25 वर्ष का है, जिसमें 910 पद हैं जबकि 18 से 27 आयु वर्ग के 144 पद हैं। आयोग ने इस भर्ती में शामिल पदों की क्षेत्रीय कार्यालयवार संख्या वेबसाइट पर अपलोड की है। सिविल लाइंस स्थित एसएससी मध्य क्षेत्र के अंतर्गत यूपी और बिहार राज्य आते हैं।

देशभर में स्थित आयोग के नौ क्षेत्रीय कार्यालयों के अंतर्गत आने वाले राज्यों में स्थित केंद्रीय कार्यालयों में रिक्त 7099 पद एमटीएस 2019 से भरे जाएंगे। इन 7099 में 5415 पद 18 से 25 और 1664 पद 18 से 27 आयु वर्ग के हैं। बता दें कि एमटीएस 2019 के पहले पेपर की परीक्षा 2 से 22 अगस्त तक हुई थी।

यूपी और बिहार के 12,48,183 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिनकी परीक्षा दोनों राज्यों के 19 शहरों में बनाए गए 107 केंद्रों पर हुई थी। आयोग ने पांच नवंबर को पहले पेपर की परीक्षा का परिणाम घोषित किया था, जिसमें 1,11,162 अभ्यर्थियों को सफल किया गया था। 11 नवंबर को संशोधित परिणाम जारी कर 9551 और अभ्यर्थियों को सफल किया गया। पहले पेपर की परीक्षा में सफल अभ्यर्थी 24 नवंबर को होने वाली दूसरे पेपर की परीक्षा में शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें