Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC LDC Stenographer Recruitment Departmental Exam Tentative Answer Key released see here

SSC LDC, Stenographer भर्ती विभागीय परीक्षा की टेंटेटिव आंसर की जारी, यहां देखिए

एसएससी की एलडीसी और स्टेनोग्राफर भर्ती विभागीय परीक्षा 2023/2024 में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए टेंटेटिव आंसर की जारी कर दी गई हैं। एसएससी ने आंसर की के साथ ही ओएमआर रिस्पॉन्सशीट भी जारी कर दी ह

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 May 2024 05:16 PM
share Share
Follow Us on

SSC LDC, Stenographer Answer Key 2024 : कर्मचारी चयन आयोग ने कनिष्ठ सचिवालय सहायक/लोवर डिविजन क्लर्क भर्ती के लिए विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा 2023 और एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप सी परीक्षा 2023 और 2024 की प्रॉविजनल आंसर की जारी कर दी गई हैं। एसएससी की एलडीसी व स्टेनोग्राफर विभागीय परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं।

एसएससी की यह कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 2023/2024 का आयोजन आयोग द्वारा 10 मई 2024 को किया गया था। आयोग ने कहा है कि ये टेंटेटिव आंसर की आयोग की ओर से जारी नोटिस के अंत में दिए गए लिंक पर आंसर की देखी जा सकती हैं।

अभ्यर्थी एसएससी एलडीसी, स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2023/2024 में दिए गए रोल नंबर और पासवर्ड के जरिए अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। एसएसी ने कहा है कि इन आंसर की के आधार परीक्षा में पूछे गए प्रश्न या उनके विकल्पों पर जिन अभ्यर्थियों को आपत्ति हो वे 16 मई 2024 से 19 मई 2024 को शाम 6 बजे तक 100 रुपए प्रति प्रश्न के हिसाब से निर्धारित आवेदन शुल्क के साथ आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। निर्धारित समय सीमा के बाद किसी प्रकार की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

एसएससी एलडीसी और स्टेनोग्राफर ग्रुप सी भर्ती परीक्षा की आंसर के साथ अभ्यर्थी ओएमआर रिस्पॉन्स शीट भी डाउनलोड कर सकेंगे। रिस्पॉन्सशीट डाउनलोड करने की सुविधा भी 19 मई को शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगी। अभ्यर्थियों को सलाह है कि एसएससी की विभिन्न परीक्षाओं और उनसे जुड़े अपडेट के लिए समय-समय पर आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in भी देखते रहें। आगे देखिए एसएससी क पूरा नोटिस-

SSC Notice  For LDC Anser Key

SSC Notice For Stenographer Answer Key

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें