Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC JHT JT SHT paper 2: Now these exams including Junior Hindi Translator will be held on this date

SSC JHT JT SHT paper 2: अब इस तारीख को होंगी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर समेत ये परीक्षाएं

SSC JHT 2022 परीक्षा पेपर-2 की परीक्षाओं की तारीख में बदलाव किया है। आपको बता दें कि इससे पहले 7 नवंबर को एसएससी ने एक शेड्यूल स्टाफ सेलेक्शन कमिशन पर जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि जूनियर हिंदी ट

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 23 Nov 2022 01:57 PM
share Share
Follow Us on

SSC JHT 2022 परीक्षा पेपर-2 की परीक्षाओं की तारीख में बदलाव किया है। आपको बता दें कि इससे पहले 7 नवंबर को एसएससी ने एक शेड्यूल स्टाफ सेलेक्शन कमिशन पर जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2022 पेपर-2 4 दिसंबर को आयोजित की जाएगी, लेकिन अब उस नोटिस को रिप्लेस करते हुए कहा गया है कि ये परीक्षाएं अब 11 दिसबंर को आयोजित की जाएंगी। जो उम्मीदवार ये परीक्षा देना चाहते हैं वो इस नोटिस को एसएससी की वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं। ssc NOTICE
 आपको बता दें कि स्टाफ सेलेक्शन कमिशन ने पेपर-1 के नतीजे 3 नवंबर को ही जारी किए हैं। इसमें कुल 3224 उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया गया है।

SSC JHT भर्ती प्रक्रिया में दो पेपर होंगे, टियर 1 जो कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा हो चुकी है अब टियर 2 एक वर्णनात्मक पेपर (descriptive paper) है। दोनों पेपरों के लिए अर्हता प्राप्त करने वालों को अंतिम नियुक्ति के लिए योग्य माना जाता है। पेपर 1 सीबीटी के रूप में वस्तुनिष्ठ मोड (objective mode) में आयोजित होता है। जबकि, पेपर 2 जो एक वर्णनात्मक पेपर (descriptive paper) है, पेन और पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा। पेपर 1 में दो विषयों, सामान्य हिंदी और अंग्रेजी के प्रश्न होते हैं, जबकि, पेपर 2 में अनुवाद  (Translation) और निबंध लेखन पर आधारित प्रश्न होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें