SSC JHT 2023 Result: जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर परीक्षा पेपर-I के नतीजे घोषित, देखिए डिटेल्स
एसएससी ने जूनियर ट्रांसलेटर, जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर और सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। एसएससी जेएचटी, एसएचटी परीक्षा में कुल 2274 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जो अगले चरण क
SSC JHT 2023 Result: कर्मचारी चयन आयोग ने 16 अक्टूबर को हुई ने जूनियर ट्रांसलेटर, जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर और सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर परीक्षा 2023 पेपर-I के नतीजे जारी कर दिए हैं। एसएससी जेटी, जेएचटी और एसएचटी में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। एसएससी जेएचटी, एसएचटी के पेपर-I में सफल होने वाले 2274 अभ्यर्थी अब अगले चरण की परीक्षा पेपर-II में भाग लेंगे।
एसएससी की ओर से इस संबंध में एक नोटिस भी जारी किया गया है जिसके अनुसार, जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर परीक्षा 2023 16 अक्टूबर 2023 को को सीबीटी मोड से देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में हुई थी।
श्रेणीवार न्यूनतम पासिंग मार्क्स:
अनारक्षित- 30 प्रतिशत
ओबीसी और ईडब्ल्यूएस- 25 प्रतिशत
अन्य - 20 प्रतिशत
एसएससी जेएचटी पेपर-I के जरिए 2274 अभ्यर्थियों को पेपर-II के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट के साथ कैटेगरवाइज कटऑफ मार्क्स भी चेक कर सकते हैं।
आयोग ने कहा है कि एसएससी जेएचटी पेपपर-II की व्याख्यात्मक परीक्षा 31 दिसंबर 2023 को होना प्रस्तावित है। एसएससी पेपर-II के प्रवेश पत्र उचित समय पर सभी संबंधित वेबसाइटों पर अपलोड कर दिए जाएंगे। एसएससी जेएचटी पर जारी आंसर की पर अभ्यर्थियो की ओर से जो आपत्तियां मिली हैं उन पर गंभीरता से विचार कर लिया गया है। जहां जरूरत हुई है आंसर की का संशोधन किया गया है। एसएससी का यह रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया गया है।
एसएससी जेएचटी की फाइनल आंसर की और असफल अभ्यर्थियों की सूची भी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। एसएससी से जुड़ी परीक्षाओं व उनके रिजल्ट से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।