Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC JE Vacancy: btech good news ssc Junior Engineer recruitment vacancies increased posts details

SSC JE Vacancy : एसएससी ने जूनियर इंजीनियर भर्ती की वैकेंसी में किया बंपर इजाफा, देखें पदों का नया ब्योरा

SSC JE Vacancy : एसएससी ने जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के तहत निकली वैकेंसी की संख्या में बंपर इजाफा किया है। अब जेई के 1765 पदों पर भर्ती होगी जबकि पहले 966 पदों का ही विज्ञापन जारी किया गया था।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीWed, 3 July 2024 08:42 AM
share Share
Follow Us on

कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के तहत निकली वैकेंसी की संख्या में बंपर इजाफा किया है। अब जेई के 1765 पदों पर भर्ती होगी जबकि पहले 966 पदों का ही विज्ञापन जारी किया गया था। अब कुल 1765 पदों में 276 पद एससी, 127 एसटी, 485 ओबीसी, 178 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। 699 पद अनारक्षित हैं। इस भर्ती के आवदेन  अप्रैल 2024 में मांगे गए थे। बीटेक डिग्री या तीन वर्षीय डिप्लोमा वालों को आवेदन का मौका दिया गया था। इसके बाद एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 5 जून से 7 जून 2024 तक आयोजित हुई। आंसर-की जारी हो चुकी है और रिजल्ट का इंतजार है।  ये परीक्षा केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों एवं विभागों में जूनियर इंजीनियर के पदों पर नियुक्ति के होती है। ये भर्ती केंद्र सरकार के सीमा सड़क संगठन (बीआरओ), सेंटर वाटर कमिशन, सेंटर पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट, सेंटर वाटर पॉवर रिसर्च स्टेशन, डीजीक्यूए-नेवल रक्षा मंत्रालय, फरक्का बैराज, मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज, नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (एनटीआरओ) के लिए हो रही हैं। 

चयनितों को मिलेगा ये वेतनमान - ग्रुप बी नॉन गैजटेड पद, लेवल - 6 (35400- 112400/-)  

एसएससी एमटीएस के 8326 पदों के लिए 31 तक आवेदन
एसएससी ने एमटीएस परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है। 8,326 मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के लिए पंजीयन शुरू हो गया है। एसएससी एमटीएस 2024 के लिए आवेदन 31 जुलाई रात 11 बजे तक कर सकते हैं। एमटीएस में 4,887 एमटीएस और 3,439 हवलदार पदों के लिए परीक्षा अक्टूबर-नवंबर में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। आवेदन करने के लिए आवेदकों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि एक अगस्त है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें