SSC JE भर्ती 2019: एसएससी जेई भर्ती में 35 और हुए सफल
कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर (जेई) भर्ती 2018 में 35 और अभ्यर्थियों को सफल किया है। यह अभ्यर्थी 29 दिसंबर को होने वाली इस भर्ती के दूसरे पेपर की परीक्षा में शामिल होंगे। जेई भर्ती के पहले...
Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजSat, 28 Dec 2019 11:27 AM
कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर (जेई) भर्ती 2018 में 35 और अभ्यर्थियों को सफल किया है। यह अभ्यर्थी 29 दिसंबर को होने वाली इस भर्ती के दूसरे पेपर की परीक्षा में शामिल होंगे। जेई भर्ती के पहले पेपर की परीक्षा का परिणाम बीते 12 दिसंबर को घोषित किया गया था। इसमें 10600 अभ्यर्थियों को दूसरे पेपर के लिए सफल किया गया था। अब यह संख्या 10635 हो गई है। बता दें कि 29 दिसंबर को होने वाली दूसरे पेपर की लिखित परीक्षा में यूपी और बिहार के 2587 अभ्यर्थी शामिल होंगे, यह परीक्षा प्रयागराज में छह केंद्रों पर होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।