SSC: जूनियर इंजीनियर के 968 पदों पर ऐसे होगा सिलेक्शन, जानें- प्रोसेस, ये है पेपर 1 की तारीख
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने जूनियर इंजीनियर के 968 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, जान लें, क्या है सिलेक्शन प
SSC JE Recruitment 2024: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने जूनियर इंजीनियर के 968 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, जान लें, क्या है सिलेक्शन प्रक्रिया का प्रोसेस
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने एसएससी जूनियर इंजीनियर (SSC JEE) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू की थी।। जो उम्मीदवार जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) परीक्षा, 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए ये अच्छा मौका है। आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा। बता दें, कुछ समय पहले स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने एसएससी वेबसाइट का एड्रेस बदल दिया था। इस भर्ती अभियान के माध्यम से जूनियर इंजीनियर 968 पदों को भरा जाएगा। अब जो उम्मीदवार आवेदन करेंगे, वे जान लें इस पद पर नौकरी हासिल करने के लिए क्या है सिलेक्शन प्रोसेस।
जानें - सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में
जूनियर इंजीनियर के 968 पदों के लिए सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें, तो सिलेक्शन प्रोसेस में कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBE) शामिल है। परीक्षा दो पेपरों में आयोजित की जाएगी- पेपर I और पेपर II।
पेपर- I और पेपर- II में केवल ऑब्जेक्टिव टाइप, मल्टीपल चॉइस क्ववेश्चन होंगे। प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में सेट किए जाएंगे। उम्मीदवार जिस भाषा में कंफर्टेबल हैं, उसमें परीक्षा दे सकते हैं। वहीं परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की बात करें, तो पेपर- I में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक और पेपर- II में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
ये है आवेदन करने की तारीख और परीक्षा की तारीख
जूनियर इंजीनियर के 968 पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल रात 11 बजे तक है। ऑनलाइन फीस का जमा करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है। एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 22 और 23 अप्रैल को खुली रहेगी। वहीं परीक्षा की तारीख की बात करें, तो पेपर 1 परीक्षा 4 से 6 जून तक आयोजित की जाएगी।
जो उम्मीदवार पेपर 1 परीक्षा पास करने में सफल होंगे, उन्हें अगले पेपर 2 परीक्षा में शामिल होना होगा, जिसकी तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये के बीच सैलरी दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।