SSC JE Recruitment 2020 : एसएससी जेई भर्ती का नोटिफिशन जारी, जानें वैकेंसी, योग्यता, चयन, परीक्षा तिथि समेत सभी जरूरी बातें
SSC JE Recruitment 2020 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रेक्ट्स) भर्ती परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन...
SSC JE Recruitment 2020 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रेक्ट्स) भर्ती परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए ssc.nic.in पर जाकर 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। कुल वैकेंसी की सूचना आयोग बाद में जारी करेगा। एसएससी ने कहा है उम्मीदवार यह ध्यान रखें कि उनकी फोटो तीन महीने से ज्यादा पुरानी (नोटिफिकेशन जारी होने वाले दिन से) नहीं होनी चाहिए। साथ ही फोटो पर वह डेट प्रिंट होनी चाहिए जिस पर वह खींची गई है। फोटो का साइज 20 केबी से 50 केबी के बीच का होना चाहिए। वह जेपीईजी फॉर्मेट में होनी चाहिए।
शैक्षिक योग्यता
कुछ पदों के लिए संबंधित इंजीनियरिंग विषय में बीटेक डिग्री या तीन वर्षीय डिप्लोमा + दो साल का अनुभव मांगा गया है। कुछ पदों के लिए केवल संबंधित इंजीनियरिंग विषय में डिप्लोमा मांगा गया है। विस्तृत जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पूरा नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
पद व आयु सीमा का ब्योरा
आयु सीमा में छूट
अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
वेतनमान - ग्रुप बी नॉन गैजटेड पद, लेवल - 6 (35400- 112400/-)
आवेदन फीस
सामान्य व ओबीसी- 100 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग व सभी वर्गों की महिलाओं को फीस से छूट है।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 30 अक्टूबर 2020 रात 11.30 बजे
ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि - 1 नवंबर रात 11.30 बजे
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि- 3 नवंबर रात 11.30 बजे
चालान से फीस जमा करने की अंतिम तिथि - 05 नवंबर 2020
कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (सीबीटी) की संभावित तिथि - 22 मार्च 2021 से 25 मार्च 2020
पेपर - II (कन्वेशनल) की तिथि - बाद में दी जाएगी सूचना
चयन
उम्मीदवारों का चयन पेपर-1 (सीबीटी) और पेपर-2 में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। पेपर-1 में पास उम्मीदवारों को पेपर-2 में बुलाया जाएगा। सीबीटी ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों वाला होगा। इसमें नेगेटिव मार्किंग होगी।
पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।