Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC JE Paper-1: SSC uploaded the marks of the candidates of JE Paper-1 on the website SSC online

SSC JE Paper -1 : एसएससी ने जेई पेपर-1 के अभ्यर्थियों के अंक वेबसाइट पर किए अपलोड

एसएससी ने जेई पेपर-1 का रिजल्ट 12 दिसंबर को ही जारी कर दिया है। अब एसएससी अभ्यर्थियों का अंक भी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से प्राप्तांक देख...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 25 Dec 2019 01:50 PM
share Share

एसएससी ने जेई पेपर-1 का रिजल्ट 12 दिसंबर को ही जारी कर दिया है। अब एसएससी अभ्यर्थियों का अंक भी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से प्राप्तांक देख सकते हैं।

यह सुविधा 23 जनवरी तक उपलब्ध रहेगी। अर्थात इस समय तक अभ्यर्थी अपना प्राप्तांक देख सकते हैं। गौरतलब है कि सिविल, इलेक्ट्रीकल, मैकेनिकल एंड क्वांटिटी सर्वेईंग एंड कांट्रेक्टस ब्रांच में बहाली होनी है।

आपको बता दें कि यह परीक्षा 23 सितंबर, 2019 से 27 सितंबर, 2019 के बीच देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुई थी। कुल 3,77,133 उम्मीदवारों ने एसएससी जेई परीक्षा दी थी। SSC JE paper 1 में पास उम्मीदवारों को अब SSC JE paper 2 में बैठना होगा जो कि डिस्क्रिप्टिव पेपर होगा। यह पेपर 29 दिसंबर को होगा। पेपर-2 ( SSC JE Paper-II Descriptive Paper ) के एडमिट कार्ड पेपर रीजनल एसएससी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। एसएससी जेई पेपर 1 रिजल्ट के साथ-साथ फाइनल आंसर-की व क्वेश्चन पेपर भी अपलोड किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें