Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC JE Junior Engineer 2022 Exam Questions Asked know Analysis

SSC JE Junior Engineer 2022: जानें- कैसी थी पहली शिफ्ट की परीक्षा, पूछे गए थे ये प्रश्न, पढ़ें एनालिसिस

SSC JE Junior Engineer 2022 Exam Analysis: कर्मचारी चयन आयोग ने SSC JE जूनियर इंजीनियर परीक्षा आज 14 नवंबर, 2022 को सुबह की शिफ्ट में आयोजित की। आयोग ने पहले अधिसूचित किया है कि एसएससी जूनियर इंजीनियर

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 14 Nov 2022 04:50 PM
share Share
Follow Us on

SSC JE Junior Engineer 2022 Exam Analysis: कर्मचारी चयन आयोग ने SSC JE जूनियर इंजीनियर परीक्षा आज 14 नवंबर, 2022 को सुबह की शिफ्ट में आयोजित की। आयोग ने पहले अधिसूचित किया है कि एसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा 14 नवंबर से 16 नवंबर, 2022 तक विभिन्न शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने सुबह की शिफ्ट में परीक्षा दी है, उन्होंने बताया, परीक्षा का स्तर कैसा था। आइए विस्तार से जानते हैं परीक्षा का पूरा एनालिसिस ।

आयोग ने पहले केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर की 810 रिक्तियों को अधिसूचित किया है। परीक्षा के एनालिसिस की बात करें तो परीक्षा में पूछे गए प्रश्न मध्यम स्तर के थे। जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के प्रश्नों को हल करना आसान था। जबकि, इलैक्टिव (elective) विषयों के बारे में पूछने वालों का जवाब देना काफी मुश्किल था। परीक्षा का स्तर ऐसा था कि उम्मीदवार आसानी से सभी सेक्शन से 105 से 125 प्रश्नों का प्रयास कर सकते हैं।

जिन उम्मीदवारों ने आज की परीक्षा का प्रयास किया है, उन्होंने एसएससी जेई जूनियर इंजीनियर परीक्षा में शामिल महत्वपूर्ण विषयों को शेयर किया है।

लाइम रॉक
बिटुमिनस
हाइड्रोलिक्स और आरसीसी
ध्वनि प्रदूषण
हीराकुंड बांध किस नदी पर है
जब दो अस्थियों के बीच का कोण कम हो जाता है, तो इसे किस नाम से जाना जाता है? फ्लेक्सन
रक्त में प्लाज्मा का प्रतिशत कितना होता है?
टमाटर में अम्ल का क्या नाम है?
प्रथम भारतीय उपग्रह प्रक्षेपण तिथि?
केएल राहुल कौन सा खेल खेलते हैं?
पिछले साल टी-20 कप विजेता कौन था?
ओपीसी सेटिंग समय

ऐसा है परीक्षा का पैटर्न

- एसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जा रही है।

- परीक्षा में प्रश्न मल्टीपल चॉइस बेस्ड है। उन्हें पांच उपलब्ध ऑप्शन में से एक उत्तर चुनना होगा।

-  परीक्षा में 0.25 की नेगेटिव मार्किंग भी है।

- परीक्षा में दो पेपर  हैं, पहला अनिवार्य और दूसरा इलैक्टिव (elective) होगा।

- उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए दो घंटे का समय दिया जा रहा है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें